बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का हिंदी भाषा के प्रति लगाव किसी से भी छिपा नहीं है. एक्टर के पिता हरिवंश राय बच्चन महान कवि रहे हैं. बिग बी खुद भी कई मौकों पर अपने पिता की कविताओं को पढ़ते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी वे हरिवंश राय बच्चन की कविताएं साझा करते रहते हैं और फैन्स को सीख देते हैं. रविवार के दिन विश्व हिंदी दिवस के मौके पर भी एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं और इस खास अवसर की बधाई दी हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से दो तस्वीरों के बैकग्राउंड में हिंदी के कई सारे अक्षर लिखे हुए हैं और अमिताभ बच्चन पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों तस्वीरें काफी आकर्षक नजर आ रही हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में भारत का झंडा बना है और उसके नीचे गांधी जी को कोट करते हुए उनका एक पॉपुलर उपदेश भी लिखा है. तस्वीर में लिखा है- ''राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है.'' तस्वीरें शेयर करने के साथ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- विश्व हिंदी दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ.
T 3779 - विश्व हिंदी दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/3wnsnRY7Xv
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 10, 2021
कई फिल्मों में किया है नेरेशन
बता दें कि अमिताभ बच्चन की खुद की हिंदी भी काफी अच्छी है और उनके उच्चाहरण की भी तारीफ होती आई है. जगजाहिर है कि बिग बी एक शानदार एक्टर और सिंगर के अलावा एक काबिल नेरेटर भी रहे हैं और कई फिल्मों के लिए वे नेरेशन कर चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन मौजूदा समय में कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे ब्रह्मास्त्र और चेहरे जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं.