scorecardresearch
 

डंकी से इंडियन 2 तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के टीजर और ट्रेलर

साल 2023 में अभी तक हमें फिल्म इंडस्ट्री से कई जबरदस्त फिल्में मिली हैं. लेकिन अभी 2023 खत्म नहीं हुआ है और अभी हम सभी के लिए साल का धमाकेदार अंत होना बाकी है. इस हफ्ते आने वाली कुछ बड़ी फिल्मों के ट्रीजर और ट्रेलर रिलीज हुए, जिन्होंने सिनेमा लवर्स के उत्साह को और बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
डंकी और इंडियन 2 के पोस्टर
डंकी और इंडियन 2 के पोस्टर

बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में सालभर कई बढ़िया फिल्में बनती है. साल 2023 में अभी तक हमें फिल्म इंडस्ट्री से कई जबरदस्त फिल्में मिली हैं. शाहरुख खान की पठान से लेकर जवान, विक्रांत मैसी की 12वीं फेल, विजय की लियो, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक एक से बढ़कर एक मूवीज दर्शकों ने इस साल देखी है. अभी 2023 खत्म नहीं हुआ है और अभी हम सभी के लिए साल का धमाकेदार अंत होना बाकी है. इस हफ्ते आने वाली कुछ बड़ी फिल्मों के ट्रीजर और ट्रेलर रिलीज हुए, जिन्होंने सिनेमा लवर्स के उत्साह को और बढ़ा दिया है.

डंकी 

2023 में पठान और जवान के साथ धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान अब अपनी फिल्म डंकी के साथ साल का धुआंधार अंत करने को तैयार हैं. उनकी फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इसका पहला टीजर इसी हफ्ते रिलीज हुआ है. टीजर में आप शाहरुख के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल को देख सकते हैं. हार्डी के किरदार में शाहरुख अपने दोस्तों और प्यार को इंग्लैंड लेकर जा रहे हैं. 

द लेडी किलर 

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म द लेडी किलर इस हफ्ते 3 नवंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर इसकी रिलीज से 5 दिन पहले ही रिलीज किया गया था. मूवी बिना किसी बज और प्रमोशन के सिनेमाघरों में लगी और फ्लॉप साबित हो गई. फिल्म की कहानी एक मर्डर और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है.

Advertisement

टाइगर 3  

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसमें इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. मूवी की रिलीज से एक हफ्ते पहले इमरान के किरदार का टीजर जारी कर फैंस के उत्साह और बेसब्री को बढ़ाया गया है. 12 नवंबर को डायरेक्टर मनीष शर्मा की ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है.

फर्रे 

सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस SKF तले बनी फर्रे का ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज हुआ है. इस फिल्म से सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. उनके साथ जूही बब्बर और साहिल मेहता नजर आएंगे. डायरेक्टर Soumendra Padhi ने इसे बनाया है. फर्रे, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इंडियन  2 

फिल्मी इंडस्ट्री के लेजेंड कमल हासन की फिल्म इंडियन के सीक्वल का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इंडियन 2 का नाम हिंदुस्तानी 2 हो गया है. इसमें कमल हासन एक बार फिर अनन्या का सामना करने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर शंकर इस मूवी को बना रहे हैं. 

Thangalaan 

मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में नजर आए साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम जल्द ही फिल्म Thangalaan में नजर आएंगे. टीजर में विक्रम को खूंखार अवतार में देखा जा सकता है. डायरेक्टर पा रंजीत की ये फिल्म 26 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement