फरवरी का महीना शुरू हो चुका है और उसी के साथ कई नई और बड़ी फिल्मों के टीजर-ट्रेलर भी मेकर्स ने रिलीज कर दिए हैं. इस हफ्ते भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक का ट्रेलर रिलीज हुआ. वहीं संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी' का पहला लुक भी फैंस को देखने मिला. और करीना कपूर खान और तब्बू स्टारर फिल्म 'द क्रू' की झलक भी इस हफ्ते फैंस को मिल गई है. और कौन सी ट्रेलर-टीजर इस हफ्ते रिलीज हुए, आइए बताएं.
भक्षक
नेटफ्लिक्स की नई फिल्म 'भक्षक' का ट्रेलर इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज हुआ था. इसमें 2018 में हुई एक रियल घटना की कहानी को दिखाया गया है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं जो इस केस से पर्दा उठाने वाली हैं. 9 फरवरी को 'भक्षक' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
बॉलीवुड में अपनी 'ग्रैंड' प्रेजेंटेशन के लिए मशहूर, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. उनके शो 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक इस हफ्ते ही आया है. भंसाली ने इस शो में 'ग्रैंड' शब्द को फिर से नई परिभाषा दे दी है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसकी रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
द क्रू
करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म 'द क्रू' का इंतजार फैंस को काफी वक्त से है. ऐसे में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक टीजर भी जारी किया. इसमें तीनों एक्ट्रेसेज को एयरहोस्टेस के लुक में देखा गया. 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी.
एक्सीडेंट या कांस्पीरेसी गोधरा
फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा का मचअवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है. 1 मार्च 2024 को मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म गोधरा घटना की जांच के लिए स्थापित नानावती मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है. रणवीर शौरी और मनोज जोशी अहम रोल में नजर आते हैं.
फिल्म कुछ खट्टा हो जाए
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस हफ्ते उनकी इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ. फिल्म में गुरु प्यार की टेढ़ी-मेढ़ी कहानी में सिरफिरे आशिक बने नजर आएंगे. इसमें उनके साथ सई एम मांजरेकर रोमांस करने वाली हैं. ये मजेदार मूवी 16 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी.
डेस्पिकेबल मी 4
हॉलीवुड की पॉपुलर एनिमेटेड मूवी 'डेस्पिकेबल मी' का एक नया पार्ट जल्द सिनेमाघरों में आने वाला है. इस बार भी ग्रू और उसके मिनियंस कुछ मजेदार करने वाले हैं. फिल्म में नए विलेन के साथ-साथ नए किरदार भी होंगे. इन्हीं में से एक है ग्रू का बेटा. जी हां, शैतान ग्रू अब पिता बन गया है. देखना होगा कि इस फिल्म में क्या मजेदार होता है. ये मूवी 3 जुलाई को रिलीज होगी.
मिर्ग
दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'मिर्ग' का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि राज बब्बर एक राजनेता है. इलेक्शन को जीतने के लिए वो साम दाम दंड भेद की पॉलिसी को अपनाते हैं. फिल्म में अखाड़ा से लेकर जनता के बीच खौफ को बनाए रखने के लिए उन्हें और उनके साथियों को अलग-अलग पैंतरे अपनाते देखा जाएगा. 'मिर्ग' 9 फरवरी को रिलीज हो रही है.