इस हफ्ते बॉलीवुड की कई बड़ी और चर्चित फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए हैं. इन फिल्मों का इंतजार फैंस कई महीनों और सालों से कर रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर आखिरकार आ चुका है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्र थे. वहीं रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और पंकज त्रिपाठी की 'मर्डर मुबारक' का ट्रेलर भी इस हफ्ते हमें देखने को मिला. आप भी डालिए इनपर एक नजर.
बस्तरल द नक्सल स्टोरी
'बस्तर' का टीजर आने के बाद फिल्म की काफी चर्चा शुरू हो गई थी. इस हफ्ते मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी शेयर कर दिया. नक्सलवाद की समस्या पर बेस्ड इस फिल्म के ट्रेलर में खून-खराबा दिखाने पर काफी फोकस किया गया है. बस्तर, 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
मडगांव एक्सप्रेस
फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में फिल्म दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी को नए अवतार में नजर आएंगे. ये तीन दोस्तों की कहानी 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ऐ वतन मेरे वतन
सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज हुआ. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है, जो भारत की आजादी की लड़ाई के एक बड़े अहम अध्याय की कहानी बयां करती है. देशभक्ति की भावना से भरी इस थ्रिलर-ड्रामा फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फारूकी ने लिखी है. 'ऐ वतन मेरे वतन', 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
मर्डर मुबारक
करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया, सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मर्डर मुबारक' का ट्रेलर भी आ गया है. इस फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जिसे सुलझाने की कोशिश पंकज त्रिपाठी पर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक पॉश सोसाइटी के लोगों के इर्द-गिर्द घूमेगी. 15 मार्च को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है.
स्वातंत्र्य वीर सावरकर
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में शामिल वीर सावरकर के जीवन पर बेस्ड है. फिल्म में उनका किरदार निभा रहे हुड्डा ने खुद को इस रोल के लिए जितना ट्रांसफॉर्म किया है, वो बहुत इम्प्रेसिव है. पूरा ट्रेलर ही रणदीप के जानदार काम की गवाही दे रहा है. शहीदी दिवस के मौके पर, 22 मार्च को 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' थिएटर्स में रिलीज होगी.
मैदान
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. इस फिल्म का इंतजार लंबे वक्त से फैंस कर रहे हैं. फिल्म की कहानी 1950 के दशक की है जब भारत ने फुटबॉल की दुनिया में कदम रखा. अजय देवगन इसमें काफी जरूरी भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका क्लैश अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगा.