scorecardresearch
 

आर्मी ऑफ‍िसर्स की बेट‍ियां है ये मशहूर एक्ट्रेस, जानकर होगी हैरानी

Bollywood Celebs from Indian Army: इंडस्ट्री में कपूर और खान फैमिलीज के बीच यहां ऐसे भी आर्टिस्ट हैं जो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखते लेकिन अपने टैलेंट के दम पर अलग पहचान बना चुके हैं, उनका रिश्ता है देश देश की सेवा में अपनी जान न्यौछावर करने करने वाले आर्मी परिवार से.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन अपने पापा विंग कमांडर सुबीर सेन के साथ
सुष्मिता सेन अपने पापा विंग कमांडर सुबीर सेन के साथ

Bollywood Celebs From Army Background: बॉलीवुड एक दुनिया है जहां आपको हर तरह के लोग देखने को मिलते हैं. कपूर और खान फैमिलीज के बीच यहां ऐसे भी आर्टिस्ट हैं जो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखते लेकिन अपने टैलेंट के दम पर अलग पहचान बना चुके हैं. किसी के माता-पिता डॉक्टर्स हैं तो किसी के परिवार इंजीनियर्स की भरमार है. कोई बिजनेस फैमिली से आता है तो वहीं कोई पॉलिटिशन का बेटा या बेटी है. इन्हीं के बीच उन फैमिली के लोग भी हैं जो देश की सेवा में अपनी जान न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं. इस आजादी के दिन, हम आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जो भारतीय सेना के बैकग्राउंड से आते हैं और वैसा ही जज्बा भी रखते हैं.

1. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma): अनुष्का शर्मा का फैमिली बैकग्राउंड आर्मी का ही है. उनके पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल थे. उन्होंने 1999 में हुए ऐतिहासिक कार्गिल युद्ध में दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. अनुष्का की स्कूलिंग भी बेंगलुरु के आर्मी स्कूल से हुई है. अनुष्का अकसर ही पिता की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

अनुष्का के पिता

2. लारा दत्ता (Lara Dutta): लारा दत्ता पूर्व विंग कमांडर, एल के दत्ता की बेटी हैं. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए, लारा की बहन चेरिल दत्ता भी ऑर्म्ड फोर्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं. लारा दत्ता और उनके पूरे परिवार का राष्ट्र के प्रति एक अटूट प्यार है. लारा के इवेंट्स के दौरान दिए कई स्पीच में भी इस देशभक्ति की झलक देखने को मिलती है. 

लारा दत्ता और उनके पिता एल के दत्ता

3. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) : प्रीति जिंटा के पिता भी भारतीय सेना में ऑफिसर रह चुके हैं. जब प्रीति जिंटा सिर्फ 13 साल की थीं, तब उनके पिता, दुर्गानंद जिंटा, एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था. हादसे के दौरान प्रीति और उसकी मां नीलप्रभा जिंटा भी कार में मौजूद थीं और लेकिन इस हादसे में वे दोनों बाल-बाल बच गए थे. उन्हें मामूली चोटें ही आई थी. प्रीति के भाई भी आर्मी में कमिशन ऑफिसर हैं.

Advertisement
आर्मी ऑफिशियल के साथ प्रीति जिंटा

4. गुल पनाग (Gul Panag): गुल पनाग के पिता हरचरणजीत सिंह पनाग, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पोस्टेड थे. अपनी बहादुरी के कारण उन्हें कई मिलिट्री अवॉर्ड्स से नवाजा गया था. इतना ही नहीं, हरचरणजीत सिंह को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिष्ठित परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक भी मिला था. सेना से रिटायर होने के बाद, हरचरणजीत सिंह एक रक्षा एक्सपर्ट के रूप में काम करते हैं.

गुल पनाग के पिता हरचरणजीत सिंह पनाग

5. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 1994 मिस युनीवर्स सुष्मिता सेन के पिता सुबीर सेन भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे. सुष्मिता ने अपनी पढ़ाई एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से की है. 

सुष्मिता सेन के पिता सुबीर सेन

6. नेहा धूपिया (Neha Dhupia): नेहा धूपिया भी नेवी के बैकग्राउंड से आती हैं. एक्ट्रेस के पिता प्रदीप सिंह धूपिया नेवी में एक्स-कमांडर रहे हैं, और देश की सेवा में सालों बिता चुके हैं.

नेहा धूपिया के पिता प्रदीप सिंह धूपिया

7.निमरत कौर (Nimrat kaur):निमरत कौर के पिता मेजर भुपिंदर सिंह महज 44 साल की उम्र में कश्मीरी अलगाववादियों के हाथों शहीद हो गए थे. वो कश्मीर के वेरिनाग में पोस्ट किए गए थे. निमरत अकसर ही उनकी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement
पिता प्रदीप सिंह धूपिया

8. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra): ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के मां और पिता दोनों की आर्मी में अपना योगदान दे चुके हैं. दोनों सरहद पर तो नहीं लेकिन सरहद की रक्षा करने वाले सैनिकों की सेवा किया करते थे. दिवंगत डॉक्टर अशोक चोपड़ा और डॉक्टर मधू चोपड़ा आर्मी में कार्यरत थे.

प्रियंका चोपड़ा के मां और पिता

 

 

Advertisement
Advertisement