तनीषा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं. तनीषा की इस तस्वीर में एक पैरों पर एक रिंग पहनते हुए नजर आई थीं, जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि तनीषा ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है और गोवा में अपने पार्टनर संग घूम रही हैं.
फॉरवर्ड मेसेज से शादी की अफवाह का पता चला
हालांकि तनीषा ने इस पर अपनी सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट भी किया है. इसी सिलसिले में तनीषा ने आजतक डॉट कॉम से बात की है. तनीषा कहती हैं, मुझे बहुत हंसी आई ये देखकर कि लोगों ने मेरी शादी करा दी है. मजेदार बात यह है कि मुझे खुद से पता नहीं चली थी ये बात, बल्कि एक दोस्त ने फॉरवर्ड मेसेज कर मुझे इसकी जानकारी दी थी. मैं सोच रही थी कि लोग बातों को कहां से कहां तक ले जाते हैं. यहा बहुत फनी है, मैंने तो फैशनेबल टो की बस यूं ही तस्वीर डाल दी थी. नहीं पता था कि लोग इस तरह की बातें बनाने लगेंगे. मैंने सपने भी नहीं सोचा था कि शादी तक बात पहुंच जाएगी. मैं गोवा अपने कुछ दोस्तों के साथ आई हुई हूं और हम क्वालिटी वक्त गुजार रहे हैं. ट्रैवलिंग मुझे बहुत पसंद है, मैं मानती हूं कि आप ग्रो करते हैं और एक अलग तरह के एक्सपीरियंस से वाकिफ होते हैं. आप इवॉल्व करते रहते हैं.
Salman Khan का मोटा पेट देखकर उड़े लोगों के होश, किया फैट शेम
परिवार की तरफ से शादी का प्रेशर नहीं
देखिए शादी हमारे देश की संस्कृति का अहम हिस्सा रही है. लेकिन महिलाओं पर ही इसे थोपा जाता है. हालांकि बहुत बदलाव आया है. अब लड़कियां खुद को एक्सप्लोर कर रही हैं. अब बच्चा पैदा करना या शादी करना बहुत जरूरी नहीं रह गया है. मेरे कई कपल फ्रेंड्स हैं, जो बच्चे नहीं चाहते हैं. परिवार से मुझे शादी का कभी प्रेशर नहीं आता है. हां, लड़कियों पर सोसायटी का दवाब लगातार रहता है. मैं इसी समाज का हिस्सा हूं, मुझे लगता है यह जरूरी भी है. लेकिन मैं कुछ चीजों पर सोसायटी का नहीं सोचती हूं. मेरी पर्सनल लाइफ में मुझे क्या डिसीजन लेने हैं, इसका सोसायटी से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. जबतक आपका निर्णय किसी और को नुकसान नहीं पहुंचाता है, तो फिर आप क्यों किसी की परवाह करें. मैं शादी को लेकर कभी सोसायटी का प्रेशर नहीं लेती हूं. ये मेरी जिंदगी है और मैं इसे अपने तरीके से जीना चाहती हूं. मैं किसी की जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं देती तो उम्मीद करती हूं कोई और भी मुझे इस तरह से रोकटोक न करें.
Bigg Boss फ्लॉप होने का ठीकरा कंटेस्टेंट्स पर फोड़ना कितना सही? मेकर्स भी कम जिम्मेदार नहीं
लोगों को शायद मुझसे उम्मीद नहीं थी
करियर ग्राफ को लेकर अक्सर लोग सवाल करते रहते हैं. मैं सच कहूं, तो इस सवाल का मेरे पास कोई जवाब है ही नहीं. हां, इतना जरूर कहूंगी कि मुझे एक्टिंग को लेकर कोई मलाल नहीं है. लोगों की शायद उम्मीदें भी नहीं थी. अगर लोग उम्मीद करते तो एक्टर के अंदर और अच्छा करने का हौसला जगता है. वैसे सबकी अपनी जर्नी होती है, मेरा सफर थोड़ा अलग था. लाइफ के इस स्टेज पर भी मैंने कोई प्लानिंग नहीं की है. मुझे लगता है कि अगर कुछ प्लान किया, तो भगवान हमें फौरन अपना प्लान बता देते हैं.
पास्ट रिलेशनशिप को लेकर कोई मलाल नहीं
मैं कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर संदेह में नहीं रही. पास्ट के रिलेशनशिप से बहुत कुछ सीखा है मैंने और आज भी बहुत कुछ सीखती हूं. हर इंसान को आपको कुछ न कुछ सीखा कर जाता है. आप उसकी जो क्वालिटी ले सकते हो लेते हो और आगे बढ़ते हो. यही सिलसिला चलता रहता है. मैंने अपने पास्ट के पार्टनर से बहुत कुछ सीखा है, इन सभी एक्स्पीरियंस ने मुझे इवॉल्व किया है. मैंने कभी चॉइसेस को लेकर रिग्रेट नहीं किया है क्योंकि जिंदगी के उस पड़ाव पर में मैं सही निर्णय ले रही थी. बाद में आगे चलकर कह सकते हैं कि गलती हो गई लेकिन उस वक्त तो सही लगता है. हर चॉइस के बारे में कहना है कि उस वक्त मुझे उस इंसान के साथ वक्त गुजारना था, तो इसलिए आगे बढ़ी. हां, बाद में अपने डिसीजन पर हंसी आती है लेकिन उस वक्त वो बहुत खूबसूरत लग रहा होता है.
ये भी पढ़ें..