scorecardresearch
 

Bigg Boss फ्लॉप होने का ठीकरा कंटेस्टेंट्स पर फोड़ना कितना सही? मेकर्स भी कम जिम्मेदार नहीं

अपनी इस रिपोर्ट में हम उन सभी वाकयों का जिक्र करेंगे, जो क्रिएटिव टीम पर सवाल खड़े करती है. आप भी कहेंगे कि एंटरटेनमेंट के नाम पर बोरियत परोसने वाले मेकर्स के फ्लॉप आइडियाज में अब नयापन लाने की बेहद जरूरत है. वरना ऐसा दिन आने में वक्त नहीं लगेगा, जब बिग बॉस इतिहास बनकर रह जाएगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैक टू बैक फ्लॉप रहे बिग बॉस सीजन
  • कौन है शो के ना चलने का जिम्मेदार?

कहावत तो सुनी ही होगी- ऊंची दुकान फीके पकवान. ठीक ऐसा ही हाल देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का हो गया है. बड़े बैनर के इस शो को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करते हैं. टीवी वर्ल्ड के नामी सितारे शो में कंटेस्टेंट्स बनकर आते हैं. इतना सब कुछ, फिर भी शो की दो सीजन्स से TRP नहीं आ रही. लोग सीजन फ्लॉप होने का सारा ठीकरा कंटेस्टेंट्स पर फोड़ते दिखते हैं. पर क्या आपने ये बात नोटिस कि शो के इस हाशिए के पीछे मेकर्स, क्रिएटिव टीम भी कम जिम्मेदार नहीं है.

कौन है शो के ना चलने का जिम्मेदार?

कंटेस्टेंट्स पर शो फ्लॉप होने, कंटेंट ना देने का ठीकरा फोड़ना आसान है. काफी हद तक वे भी जिम्मेदार हैं पर पूरी तरह से नहीं. बैकफुट पर काम कर रही टीम भी शो की असफलता के पीछे उतनी ही जवाबदेह है, जितने कि कंटेस्टेंट्स. अपनी इस रिपोर्ट में हम उन सभी वाकयों का जिक्र करेंगे, जो क्रिएटिव टीम पर सवाल खड़े करती है. आप भी कहेंगे कि एंटरटेनमेंट के नाम पर बोरियत परोसने वाले मेकर्स के फ्लॉप आइडियाज में अब नयापन लाने की बेहद जरूरत है. वरना ऐसा दिन आने में वक्त नहीं लगेगा, जब बिग बॉस इतिहास बनकर रह जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बोरिंग टास्क देना

बिग बॉस 13 सुपर डुपर हिट रहा था. 13वें सीजन ने यकीनन इतिहास रचा था. इसी बदौलत सीजन एक्सटेंड भी हुआ, लोग भी भूले नहीं समाए. पर फिर क्या हुआ. बैक टू बैक फ्लॉप सीजन. बोरियत के मामले में बीबी 15 ने बीबी14 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वही घिसे पिटे बोरिंग टास्क दिए जा रहे हैं. कंटेस्टेंट्स में तो जोश की कमी है ही, पर मेकर्स को क्या हुआ. उनकी क्रिएटिविटी कहां तेल लेने गई? ना रोमांचक टास्क आ रहे, ना घरवाले इसे एंटरटेनिंग बना रहे. कुल मिलाकर नो एंटरटेनमेंट.

Advertisement

Aamir Ali-Sanjeeda Shaikh Divorced: टूट गई टीवी की पॉपुलर जोड़ी, आमिर-संजीदा के तलाक ने तोड़ा दिल
 

फ्लॉप सेलेब्स को एंट्री देना

सीजन 15 में टीवी के बड़े बड़े नाम फ्लॉप रहे. फिर भी लगातार ऐसे खिलाड़ियों को लिया गया जो कंटेंट नहीं दे रहें. नेहा भसीन, राकेश बापत, शमिता शेट्टी बीबी ओटीटी में फ्लॉप रहे. फिर भी इन्हें सीजन 15 में लिया गया. बीबी मराठी के कंटेस्टेंट्स अभिजीत बिचुकले को लाया गया. जो सीजन की बोरियत को बढ़ाने में योगदान दे रहे. इस सीजन ऐसा लगा जैसे मेकर्स बार-बार शो को डुबाने के हित में फैसले ले रहे. रश्मि देसाई जो अपने सीजन में कमाल नहीं कर पाईं, सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला और अपने लव एंगल की वजह से दिखीं, उन्हें वाइल्ड कार्ड लाया गया. 

फेक हाउस जैसा बोरिंग ट्विस्ट लाना

हाल ही में टिकट टू फिनाले टास्क के लिए घर में 4 सेलेब्स को चैलेंजर्स बनाकर लाया गया. सुरभि चंदना, मुनमुन दत्ता, विशाल सिंह, आकांक्षा पुरी आए 1 दिन के लिए. फेक हाउस और फेक चैलेंजेस क्रिएट किए गए. बीबी फैंस ही नहीं शो देखने वाले सेलेब्स को भी ये ट्विस्ट समझ नहीं आया. इस ऊटपटांग फैसले की काफी आलोचना हुई. यकीन है कि बिग बॉस मेकर्स को भी अपने इस फैसले पर हंसी आई होगी.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बोरिंग वीकेंड का वार स्क्रिपटिंग

इस सीजन सलमान का जादू भी फीका दिखा. वीकेंड का वार के कई एपिसोड ऐसे थे जो फ्लॉप गए. न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड ने तो लोगों को बोरियत से मार ही डाला. जिसे लोगों ने समय की बर्बादी बताया. फैंस को समझ नहीं आ रहा कि मेकर्स कैसे वीकेंड के वार की स्क्रिपटिंग इतनी थकेली कैसे कर सकते हैं.

Kapil Dev Birthday: फिल्म 83 से तस्वीर शेयर कर Ranveer Singh ने कपिल देव को कुछ यूं किया बर्थडे विश
 

कब तक नैय्या पार लगाएंगी राखी सावंत?

बिग बॉस 14 में राखी सावंत को बतौर चैलेंजर लाया गया. फ्लॉप पड़े सीजन में राखी ने आकर जान फूंकी. इस बार भी जब बीबी15 की नैय्या डूब रही थी, तब मेकर्स को राखी याद आई. अब आप ही बताओ, एक बेचारी राखी कितना ही एंटरटेनमेंट कर लेगी, जब बाकी लोग कुछ नहीं करेंगे. मेकर्स लगता है राखी को शो की बागडोर देकर हॉलिडे पर चले गए हैं. ये बात अलग है कि राखी सावंत के एंटरटेनमेंट का पिटारा अब खत्म हो चुका है. वे सीजन 15 में खास इंप्रेस नहीं कर पा रही हैं.

अब आप ही बताइएं, कैसे कंटेस्टेंट्स ही शो के ना चलने के जिम्मेदार हुए? जब मेकर्स की कमान ही ढीली पड़ गई है, तो बाकी घरवाले भी क्या ही करेंगे. उन्हें तो अपना हर हफ्ते का पे चैक मिल ही रहा है. 

Advertisement
Advertisement