scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फुलऑन होगा एंटरटेनमेंट, जब OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज, बिल्कुल ना करें मिस

अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर
  • 1/8

2022 OTT यूजर्स के लिये बेहद खास होने वाला है. इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नहीं, बल्कि कई धांसू फिल्म और सीरीज रिलीज होने वाली है. आप टेंशन नहीं लो. हमने सीरीज और फिल्म की लिस्ट तैयार कर ली है. आप बस टाइम निकाल कर देखने के लिये तैयार रहना. 

सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण
  • 2/8

-गहराइयां 
इस लिस्ट में पहला नाम दीपिका पादुकोण की फिल्म का ही है. स्क्रीन पर पहली बार लोग सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को साथ देखेंगे. फिल्म का निर्माण शकुन बत्रा ने किया है, जिसे आप 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

 श्वेता त्रिपाठी
  • 3/8

-ये काली-काली आंखें
'मिर्जापुर' में गोलू के किरदार में अपनी दमदार एक्टिंग का परिचय देने वाली श्वेता त्रिपाठी इस साल ये काली-काली आंखें सीरीज लेकर हाजिर होने वाली हैं. श्वेता त्रिपाठी की नई सीरीज 14 जनवरी को Netflix पर रिलीज होगी. 

Advertisement
सोहा अली खान, लारा दत्ता, कृतिका कामरा
  • 4/8

-कौन बनेगा शिखरवती
नसीरुद्दीन शाह, सोहा अली खान, लारा दत्ता और कृतिका कामरा की सीरीज भी 7 जनवरी को जी5 पर रिलीज होने वाली है. नाम से पता चल रहा है कि सभी स्टार सीरीज में अपनी परफॉर्मेंस से हंसाने के लिये तैयार हैं. बाकी बातें सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगी. 

द कश्मीर फाइल्स
  • 5/8

-द कश्मीर फाइल्स
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिपब्लिक डे पर रिलीज की जायेगी. फिल्म की कहानी कश्मीर मुद्दे पर आधारित है, जिसे देखना दिलचस्प होगा. 
 

अजय देवगन
  • 6/8

-रुद्रा : द एज ऑफ डार्कनेस
अजय देवगन की सीरीज रुद्रा का काफी समय से इंतजार था, जो आखिरकार  डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज को तैयार है. हांलाकि, सीरीज कब रिलीज की जायेगी. इसकी डेट अभी सामने नहीं आई है. 

शेफाली शाह
  • 7/8

-ह्युमन
14 जनवरी को शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी की सीरीज ह्युमन भी रिलीज हो रही है. शेफाली शाह और कीर्ति की नई सीरीज आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं. दिल्ली क्राइम के बाद शेफाली शाह की एक और दमदार सीरीज देखने के लिये रेडी रहिये. 
 

अल्लू अर्जुन
  • 8/8

-पुष्पा 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही धमाल मचा रखा है. पुष्पा के क्रेज के आगे बहुत सी फिल्में फीकी दिखाई दे रही हैं. अगर आपने पुष्पा नहीं देखी है, तो 7 जनवरी को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

अब तक के लिये इतना ही. आगे की सीरीज और फिल्मों की खबर लेकर जल्द हाजिर होंगे. 

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement