scorecardresearch
 

जब आग की लपटों के बीच Amitabh Bachchan ने बचाई थी Tabassum की जान, खुश होकर एक्ट्रेस ने कहा था- जमीन नहीं झुकती आसमान झुकता है

तबस्सुम अब हमारे बीच नहीं रहीं. लेकिन एक्ट्रेस ने साल 2014 में अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था. तबस्सुम ने बताया था कि कैसे एक बार अमिताभ बच्चन ने उनकी जान बचाई थी. एक्ट्रेस ने अमिताभ की तारीफ भी की थी.

Advertisement
X
तबस्सुम और अमिताभ बच्चन
तबस्सुम और अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक तबस्सुम अब हमारे बीच नहीं रहीं. तबस्सुम का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है. तबस्सुम ने 78 साल की उम्र अंतिम सांस लेते हुए दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. तबस्सुम के निधन से हर कोई सदमे में है और उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है.

छोटी उम्र में ही शुरू किया करियर

कम ही लोग जानते हैं कि तबस्सुम ने महज तीन साल की छोटी उम्र में ही एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था. साल 1972 से 1993 तक उन्होंने सेलिब्रिटी चैट शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' शो होस्ट किया था. तबस्सुम ने अपने शो में कई स्टार्स का इंटरव्यू लिया था. वे कई स्टार्स संग खास बॉन्ड शेयर करती थीं. 

तबस्सुम ने साल 2014 में अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया था. उन्होंने बताया था कि शो के लिए अमिताभ बच्चन कभी भी स्टूडियो में नहीं आए थे, बल्कि उन्होंने तबस्सुम को ही अपनी फिल्म के सेट पर आने को कहा था. इसके बाद तबस्सुम ने बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उनकी जान बचाई थी. 

Advertisement

अमिताभ ने बचाई थी तबस्सुम की जान

एक्ट्रेस ने कहा था- मैं आपको अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा बताती हूं, जो फूल खिले... से जुड़ा नहीं है. मैंने उनके साथ इंडिया और अब्रॉड में कई सारे लाइव शोज किए हैं. एक बार शो मुंबई के शनमुखानंद हॉल में हुआ. मैं व्हीलचेयर पर बैठी थी और शो कर रही थी, क्योंकि मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था. लेकिन अचानक वहां आग लग गई और भगदड़ मच गई.

तबस्सुम ने कहा था कि उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. एक्ट्रेस ने कहा था- सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे. लेकिन तभी अमित जी आए. वो मुझे सुरक्षित जगह पर ले गए. आज मैं सिर्फ उनकी वजह से ही जिंदा हूं. अमिताभ की तारीफ करते हुए तबस्सुम ने बहुत खूबसूरत शब्द कहे थे. उन्होंने कहा था- हमेशा देखा गया है कि महान झुकता है, जमीन नहीं झुकती है आसमान झुकता है.

तबस्सुम की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में हमेशा फैंस का दिल जीता है. तबस्सुम का अंदाज हर किसी को अपना बना लेता था. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. आज तबस्सुम हमारे बीच नहीं रहीं. लेकिन अपने चाहने वालों की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement