Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' इंडिया का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो है. हर साल की तरह से इस बार शो को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 'बिग बॉस' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही शो को लेकर कई तरह की अपडेट्स सामने आ रही हैं. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई सितारों के नाम चर्चा में बने हुए हैं.
'बिग बॉस' में शामिल होगी टीवी की ये हसीना?
अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर टीवी एक्ट्रेस मीरा देवस्थले इस साल 'बिग बॉस 19' में नजर आ सकती हैं. मीरा को शो का कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. टेली चक्कर की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 'उड़ान' फेम एक्ट्रेस मीरा देवस्थले बिग बॉस 19 के लिए कंफर्म हो चुकी हैं. उन्होंने शो को हां कह दिया है.
ये खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. मगर मीरा या बिग बॉस के मेकर्स ने एक्ट्रेस के शो में शामिल होने की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. अब मीरा 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनती हैं या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. मगर उससे पहले जान लेते हैं कि मीरा की शोबिज में जर्नी कैसी रही?
मीरा को कैसे मिली पहचान?
मीरा देवस्थले 29 साल की हैं. मीरा ने साल 2014 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वो सबसे पहले 'ससुराल सिमर का' शो में दिखाई दी थीं. मगर उन्हें पहचान साल 2016 में आए शो 'उड़ान' से मिली. शो में चकोर का रोल निभाकर वो घर-घर में फेमस हुईं. ये शो उनके करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
इसके बाद मीरा 'विद्या', 'गुड़ से मीठा इश्क' समेत कई शोज में भी दिखीं. हालांकि, उनके बाकी शोज को 'उड़ान' जैसी सक्सेस नहीं मिली. अब एक्ट्रेस के सलमान खान के 'बिग बॉस 19' में शामिल होने की चर्चा है. अगर वो शो में शामिल होती हैं तो इससे उनके करियर को एक नई उड़ान मिल सकती है.
जानें और किन कंटेस्टेंट्स के नाम की हो रही चर्चा?
ये भी चर्चा है कि 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और एक्टर धीरज धूपर को शो के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं, युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के भी बिग बॉस में शामिल होने की रिपोर्ट्स हैं. शो के अगस्त में शुरू होने की चर्चा है. मगर अभी तक कोई प्रोमो सामने नहीं आया है.