राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' लगातार थिएटर्स में ऐसी भीड़ जुटा रही है जिसकी उम्मीद फिल्म रिलीज होने से पहले किसी को भी नहीं थी. साइंस फिक्शन के साथ रोमांटिक-कॉमेडी का अनोखा कॉम्बिनेशन लेकर आई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस भी कम अनोखी नहीं है.
विवादों के बाद थिएटर्स तक पहुंची इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस फेवरेट नहीं माना जा रहा था. लेकिन 'भूल चूक माफ' ने पहले ही दिन से ऐसा कलेक्शन करना शुरू कर दिया कि सब सरप्राइज हो गए. पहले वीकेंड तो इस फिल्म ने दमदार कमाई की ही, अब वर्किंग डेज में भी इसकी कमाई लगातार दमदार बनी हुई है.
'भूल चूक माफ' की दमदार कमाई जारी
पहले वीकेंड में 28 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करके आई 'भूल चूक माफ' ने शुक्रवार के मुकाबले बेहद कम गिरावट के साथ मंडे टेस्ट पास किया था. मगर इससे बड़ा सरप्राइज फिल्म ने अगले दिन डिलीवर किया. जहां सोमवार को इसका कलेक्शन 4.60 करोड़ था, वहीं मंगलवार को कलेक्शन बढ़कर 5.10 करोड़ पहुंच गया. हालांकि, इसमें थिएटर्स के 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' ऑफर का योगदान ज्यादा था, जिसकी वजह से टिकट के दाम कम रहते हैं. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बुधवार को भी फिल्म की कमाई दमदार बनी रही.
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि बुधवार को 'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर 3.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. मंगलवार के दिन जनता को टिकट्स पर खास डिस्काउंट मिला था इसलिए उसे छोड़कर सोमवार से तुलना करें तो सोमवार के मुकाबले, बुधवार को बहुत बड़ी गिरावट नहीं आई है. ये इशारा है कि 'भूल चूक माफ' थिएटर्स में दमदार कमाई कर रही है .
पहले हफ्ते में ही दमदार कमाई
बुधवार के कलेक्शन के साथ 'भूल चूक माफ' का टोटल नेट कलेक्शन 42 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. ट्रेंड देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि पहले गुरुवार की कमाई के साथ फिल्म का फर्स्ट वीक कलेक्शन 45 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी है. दो हफ्ते के थिएट्रिकल रन के बाद 'भूल चूक माफ' ओटीटी पर भी रिलीज हो जाएगी. मगर थिएटर्स में ये जैसी कमाई कर रही ह, उससे उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर आने दो हफ्तों की कमाई से ही 'भूल चूक माफ' हिट साबित हो जाएगी.
राजकुमार राव पिछले साल 'स्त्री 2', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'श्रीकांत' जैसी कामयाब फिल्में देकर आ रहे हैं. अब 'भूल चूक माफ' से उनके खाते में एक और हिट जुड़ने जा रही है. अब देखना है कि उनकी ये फिल्म अपने थिएट्रिकल रन में कितना बिजनेस कर पाती है.