
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और गोरखपुर के सांसद और मेगा स्टार रवि किशन की भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म कब रिलीज हो रही है इसका खुलासा हो गया है. पवन सिंह और रवि किशन के फैंस के इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि 'मेरा भारत महान' 27 मई को रिलीज होने वाली है.
मूवी में दिखेगा देशभक्ति का जज्बा
इस फिल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिलने वाला है, तो देशभक्ति का जज्बा भी शानदार होने वाला है. वहीं, रवि किशन अपने अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं. मूवी में रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दिखेंगे और वो भी नए अंदाज में, जिसकी एक झलक ट्रेलर में मिल चुकी है.

फिल्म को लेकर निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने बताया कि मूवी की रिलीज का यह सही समय है. हमने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. हमारी फिल्म का वितरण रेणु विजय फिल्म एंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं. यह फिल्म सभी को सिनेमाघरों में जाकर देखना चाहिए, तभी आप फिल्म को एन्जॉय कर पाएंगे.

फिल्म 'मेरा भारत महान' के निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं.