scorecardresearch
 

Bhediya Box Office Collection Day 2: वरुण की फिल्म ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, कमाए इतने करोड़

फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही हैं. इस फिल्म ने दूसरे दिन 9.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वरुण धवन और कृति सेनन के साथ-साथ भेड़िया में अभिषेक बनर्जी, सौरभ शुक्ला और दीपक डोबरियाल ने काम किया है. डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म धीरे-धीरे दर्शकों के बीच जगह बना रही है.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Bhediya Box Office Collection Day 2: वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया रिलीज हो चुकी हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी एक लड़के पर है, जो रात के अंधेरे में भेड़िया बन जाता है और इंसानों को खाता है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

दूसरे दिन भेड़िया ने किया कमाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे दिन 9.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसका भारत में ओपनिंग डे कलेक्शन 7.48 करोड़ रुपये रहा था. दुनियाभर में भेड़िया ने 12.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हिंदी सिनेमाघरों में फिल्म ने 7.37 करोड़ रुपये बटोरे तो वहीं इसके तेलुगु वर्जन 10 लाख रुपये कमाए थे. 

भेड़िया की कमाई में दूसरे दिन उछाल आया है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 17.05 करोड़ रुपये हो गया है. रविवार के दिन इसके लिए कमाई करना बेहद जरूरी है. उम्मीद की जा रही थी कि रिलीज के तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा. भेड़िया, धीरे-धीरे दर्शकों के बीच पकड़ बना रही हैं.

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शनिवार, 26 नवंबर को भेड़िया के मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी 11.61 प्रतिशत रही थी. दोपहर में ये बढ़कर 19.90 प्रतिशत हो गई. इसके अलावा शाम के शोज की ऑक्यूपेंसी में भी उछाल आया. ये 30.35 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. 

Advertisement

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

वरुण धवन और कृति सेनन के साथ-साथ भेड़िया में अभिषेक बनर्जी, सौरभ शुक्ला और दीपक डोबरियाल ने काम किया है. ये स्त्री से शुरू हुई हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है. स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक ने ही भेड़िया का भी निर्देशन किया है. इसके अलावा फिल्म स्त्री के एक्टर्स ने इसमें कैमियो किया है. भेड़िया, हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुई है.

 

Advertisement
Advertisement