Bhediya Box Office Collection Day 2: वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया रिलीज हो चुकी हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी एक लड़के पर है, जो रात के अंधेरे में भेड़िया बन जाता है और इंसानों को खाता है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
दूसरे दिन भेड़िया ने किया कमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे दिन 9.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसका भारत में ओपनिंग डे कलेक्शन 7.48 करोड़ रुपये रहा था. दुनियाभर में भेड़िया ने 12.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हिंदी सिनेमाघरों में फिल्म ने 7.37 करोड़ रुपये बटोरे तो वहीं इसके तेलुगु वर्जन 10 लाख रुपये कमाए थे.
भेड़िया की कमाई में दूसरे दिन उछाल आया है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 17.05 करोड़ रुपये हो गया है. रविवार के दिन इसके लिए कमाई करना बेहद जरूरी है. उम्मीद की जा रही थी कि रिलीज के तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा. भेड़िया, धीरे-धीरे दर्शकों के बीच पकड़ बना रही हैं.
#Bhediya gathers speed on Day 2… Slowly and steadily, the film is finding its share of audience… National chains witness an upward trend, while mass pockets improve… Day 3 crucial, needs to show big gains… Fri 7.48 cr, Sat 9.57 cr. Total: ₹ 17.05 cr. #India biz. pic.twitter.com/BgnaLf1T6i
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2022
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शनिवार, 26 नवंबर को भेड़िया के मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी 11.61 प्रतिशत रही थी. दोपहर में ये बढ़कर 19.90 प्रतिशत हो गई. इसके अलावा शाम के शोज की ऑक्यूपेंसी में भी उछाल आया. ये 30.35 प्रतिशत तक पहुंच गई थी.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
वरुण धवन और कृति सेनन के साथ-साथ भेड़िया में अभिषेक बनर्जी, सौरभ शुक्ला और दीपक डोबरियाल ने काम किया है. ये स्त्री से शुरू हुई हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है. स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक ने ही भेड़िया का भी निर्देशन किया है. इसके अलावा फिल्म स्त्री के एक्टर्स ने इसमें कैमियो किया है. भेड़िया, हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुई है.