scorecardresearch
 

Bhediya Box Office Collection Day 1: 'भेड़िया' का बजा बॉक्स ऑफिस पर डंका, पहले दिन कमाए इतने करोड़

फिल्म के ओपनिंग डे फिगर पर बात करें तो कहा जा रहा है कि इसने 12.06 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, मॉर्निंग के शोज से थोड़ी कम कमाई हुई, लेकिन दिन बीतते-बीतते इसने दर्शकों को अपनी ओर खींच ही लिया. 

Advertisement
X
वरुण धवन फिल्म भेड़िया
वरुण धवन फिल्म भेड़िया

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. यकीन नहीं होता तो आंकड़े तो यही बताते हैं. ईवनिंग और नाइट शोज इस फिल्म के हाउसफुल जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैन्स का यही कहना है कि काफी लंबे वक्त के बाद वरुण ने अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया है.

फिल्म के ओपनिंग डे फिगर पर बात करें तो कहा जा रहा है कि इसने 12.06 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, मॉर्निंग के शोज से थोड़ी कम कमाई हुई, लेकिन दिन बीतते-बीतते इसने दर्शकों को अपनी ओर खींच ही लिया. 

7 करोड़ प्लस की हुई कमाई 
अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट की इस फिल्म ने PVR, Inox और Cinepolis में करीब 3.50 करोड़ की कमाई की है. मतलब 50 फीसदी कमाई केवल इन तीन नेशनल चैन्स से हुई है. फिल्म कॉमेडी-ड्रामा है जो सबसे ज्यादा बच्चों को टारगेट करती है. उम्मीद जताई जा रही है कि 'भेड़िया', शनिवार को 50 फीसदी तक कमाई में जंप कर सकती है. वहीं, संडे के दिन इसमें 30-40 फीसदी जंप आ सकता है. मंडे और ट्यूसडे के टेस्ट में भी यह पास होती नजर आ रही है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. अबतक इस फिल्म को कमाई के लिए एक क्लियर विंडो मिली हुई है. अगले हफ्ते कुछ और फिल्में रिलीज होंगी, जिसके बाद शायद इसकी कमाई में गिरावट आए. 

Advertisement

वरुण धवन की लास्ट फिल्म 'जुग जुग जियो' थी, जिसमें कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर प्राजक्ता कोहली भी लीड रोल में नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर इसने भी काफी अच्छी कमाई की थी. फिल्म के निर्माता करण जौहर का कहना था कि फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. 

'भेड़िया' की बात करें तो यह हिंदी के अलावा तकमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुई है. हालांकि, इस फिल्म ने 12.06 करोड़ की कमाई की है, यह हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन की टोटल कमाई है. वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर संग इन्होंने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है. हालांकि, फिल्म का अबतक टाइटल सामने नहीं आया है. 

 

Advertisement
Advertisement