
'कबीर सिंह' बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा एक बात से बड़े नाराज दिखते थे. शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म के लिए उन्हें बड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. तमाम क्रिटिक्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म में शाहिद के लीडिंग किरदार की इस वजह से आलोचना की थी कि वो उसका बर्ताव बहुत हिंसक था.
उस समय एक इंटरव्यू में संदीप ने कहा था कि वो क्रिटिक्स को दिखाएंगे कि 'हिंसक फिल्म' कहते किसे हैं. संदीप की नई फिल्म 'एनिमल' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले आया था. ट्रेलर में रणबीर और बॉबी जिस कदर हिंसक अवतार में नजर आए, उससे तो यही लग रहा है कि फिल्म में न जाने कितना खून-खराबा नजर आने वाला है. यानी इस फिल्म के लिए संदीप रेड्डी वांगा बड़े पर्दे पर 'बीस्ट मोड' में हिंसा लेकर आए हैं.

इस एक चीज के लिए 'एनिमल' की खूब चर्चा हो रही है. मगर इससे पहले भी कई हिंदी फिल्मों में हिंसा का लेवल इतना तगड़ा नजर आ चुका है कि देखने वालों के पसीने छूट गए. आइए बताते हैं ऐसी फिल्मों के बारे में...
1. बैंडिट क्वीन
फूलन देवी के जीवन पर बनी इस फिल्म को सबसे हिंसक सीन्स वाली हिंदी फिल्मों में गिना जाता है. गैंग रेप, भयानक हत्याएं और खून खराबे से भरी इस फिल्म ने एक्ट्रेस सीमा बिस्वास को भी परेशान कर दिया था. बताया जाता है कि फिल्म में फूलन देवी का किरदार निभाने वाली सीमा को एकदम नॉर्मल होने में काफी समय लगा था.

2. संघर्ष
अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा स्टारर इस फिल्म के कई सीन तो आज भी लोगों को डिस्टर्ब करते हैं. खासकर आशुतोष राणा ने जिस तरह के विलेन का किरदार निभाया उसे देखकर थिएटर में ही लोगों के चेहरे पर टेंशन नजर आती थी.

3. जिंदा
संजय दत्त और जॉन अब्राहम स्टारर ये फिल्म बहुत ज्यादा पॉपुलर तो नहीं है. लेकिन अगर आप इसे देखने बैठें तो आपके हिंसा बर्दाश्त करने की हद पता लग जाएगी. ड्रिल मशीन मुंह में घुसा देना या हथौड़े से भयानक खून खराबा करने जैसे सीन पचा आने के लिए बहुत मजबूत कलेजा चाहिए.

4. सत्या
राम गोपाल वर्मा की इस क्लासिक फिल्म में हिंसा इतनी थी कि एक समय पूरी इंडस्ट्री को लगा था कि ये चलेगी ही नहीं. शुरुआत में ही कान काटने के सीन से शुरू हुई फिल्म अंत तक गोलीबारी से हुआ खून खराबा भी दिखाती है.

5. गजनी
आमिर खान की गजनी, 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी. लेकिन इस फिल्म में आमिर जिस तरह का वायलेंट एक्शन करते नजर आए, वैसा कुछ उन्होंने अपने करियर में दुबारा नहीं ट्राई किया. वो जिस तरह से अपने दुश्मनों से बदला लेते हैं वो देखकर तो बहुत डिस्टर्बिंग था.

6. रमन राघव 2.0
अनुराग कश्यप की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल थे. दोनों एक्टर्स के किरदार जैसे लोगों की हत्या करने का कोई कॉम्पिटीशन कर रहे थे. फिल्म में भयानक हिंसा के अलावा सेक्सुअल वायलेंस के भी दिल दहला देने वाले सीन्स थे.

7. अंजाम
शाहरुख खान ने 'डर' और 'बाजीगर' में जो किया, वो इस फिल्म के आगे कुछ भी नहीं था. वो कांच से अपनी कलाई काटते, माधुरी दीक्षित को लातें-मुक्के मारते और बात से दीपक तिजोरी का सर फोड़ते नजर आए थे. ऊपर से फिल्म में माधुरी के साथ जेल में हिंसा के कई भयानक सीन थे.

8. प्रतिघात
डायरेक्टर एन चंद्रा की इस फिल्म में हिंसा के सीन्स बहुत दहला देने वाले थे. खासकर एक्ट्रेस सुजाता मेहता जिस तरह विलेन के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या करती हैं, वो बहुत भयानक था.

9. एन एच 10
एक रोड ट्रिप का प्लान ऐसा बिगड़ता है कि मामला हत्या और किडनैपिंग तक पहुंच जाता है. और फिर लीड फीमेल किरदार जिस भयानक हिंसक तरीके से दुश्मनों से बदला लेता है, वैसा कुछ करते शायद ही तबतक किसी और फिल्म में देखा गया था. फिल्म में लीड रोल करने वाली अनुष्का शर्मा ने बताया था कि इस फिल्म में सेक्सुअल असॉल्ट और वायलेंस के सीन्स ने उन्हें बहुत डिस्टर्ब किया था.

10. रक्त चरित्र
राम गोपाल वर्मा ने विवेक ओबेरॉय को लीड में लेकर ये ऐसी फिल्म बनाई थी, जिसे सबसे हिंसक फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म में धारदार हथियारों से दुर्दांत हिंसा के और खून खराबे के ऐसे सीन्स थे कि थिएटर में बैठे लोग विचलित हो जाते थे.

'एनिमल' के ट्रेलर में जिस तरह की वायलेंस दिख रही है, इसकी चर्चा तो खूब है. लेकिन प्रमोशन के दौरान रणबीर ने कहा है कि ये गैंगस्टर फिल्म नहीं, एक फैमिली क्राइम ड्रामा है, जो बाप-बेटे के रिश्ते पर फोकस करती है. ये तो 1 दिसंबर को ही पता चलेगा कि इस बार डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को फिल्म के लिए आलोचना मिलती है या तारीफें.