फिल्म 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर को मिली जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित एक्शन-कॉमेडी फिल्म से जल्द ही पहला गाना भी रिलीज होने वाला है. 24 फरवरी को 'मार खाएगा' सॉन्ग रिलीज होने वाला है. फिल्म का पहला गाना इंटरनेट पर तूफान मचाने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार ने इस गाने की एक झलक फैन्स संग शेयर की है. खतरनाक अंदाज में वह अपनी नकली आंख दिखाते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे.
पहले गाने की पहली झलक आई सामने
सॉन्ग को भव्य विजुअल्स और अनकन्वेंशनल कोरियोग्राफी के साथ एक मेगा-कैनवास पर शूट किया गया. आकर्षक गीत 'मार खाएगा' दर्शकों को गैंगस्टर नायक 'बच्चन पांडे' उर्फ अक्षय कुमार से परिचित कराएगा. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज सहित प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली नजर आएगी.
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की एक्शन-कॉमेडी 'बच्चन पांडे' 18 मार्च, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है! कुछ दिनों पहले ही फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बच्चन पांडे का नया पोस्टर रिलीज किया था. उन्होंने लिखा था, "वह शैतान है, बदमाश है, उसका सामना करने के लिए तैयार रहें, क्योंकि भाई नहीं गॉडफादर हैं यह."
'Bachchhan Paandey' के सेट पर लगी आग, फिल्म के पैचवर्क पर चल रहा था काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चन पांडे फिल्म तमिल मूवी Jigarthanda का रीमेक है. इसमें एक्टर सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा, लक्ष्मी मेनन मुख्य किरदार में थे. अब बच्चन पांडे में अक्षय, कृति और जैकलीन की तिकड़ी नजर आएगी. फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में जो एक्टर बनना चाहता है और कृति सेनन एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी. अरशद वारसी को भी फिल्म में कास्ट किया गया है.