scorecardresearch
 

18 फरवरी को रिलीज होगा 'Bachchan Pandey' का ट्रेलर, मेकर्स ने लॉन्च किया फिल्म का नया पोस्टर

फिल्म के प्रोड्यूसर साज‍िद नाड‍ियाडवाला ने बच्चन पांडे का नया पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा 'वो शैतान है, बदमाश है, उसका सामना करने के लिए तैयार रहें, क्योंक‍ि भाई नहीं गॉडफादर हैं ये.' 18 फरवरी को साज‍िद नाड‍ियाडवाला का जन्मद‍िन भी है, ऐसे में उनके बर्थडे पर बच्चन पांडे का ट्रेलर फैंस के लिए ट्रीट होगा.

Advertisement
X
अक्षय कुमार (बच्चन पांडे)
अक्षय कुमार (बच्चन पांडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चन पांडे का नया पोस्टर लॉन्च
  • 18 फरवरी को ट्रेलर होगा रिलीज

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे में एक्टर का लुक फैंस के लिए एक्साइटमेंटा का टॉप‍िक रहा है. अब इसी उत्सकुता को फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने थोड़ा और बढ़ा दिया है. बच्चन पांडे के नए पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. दो दिन बाद 18 फरवरी को बच्चन पांडे का ट्रेलर आने वाला है. 

फिल्म के प्रोड्यूसर साज‍िद नाड‍ियाडवाला ने बच्चन पांडे का नया पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा 'वो शैतान है, बदमाश है, उसका सामना करने के लिए तैयार रहें, क्योंक‍ि भाई नहीं गॉडफादर हैं ये.' 18 फरवरी को साज‍िद नाड‍ियाडवाला का जन्मद‍िन भी है, ऐसे में उनके बर्थडे पर बच्चन पांडे का ट्रेलर फैंस के लिए ट्रीट होगा.

Bijlee Bijlee पर डांस करते हुए उतरी Harrdy Sandhu की पैंट, मजेदार है Palak Tiwari का रिएक्शन

18 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साज‍िद नाड‍ियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांड‍िस और अरशद वारसी भी नजर आएंगे. फिल्म 18 मार्च को थिएटर्स पर दस्तक देगी.

Dharma Productions ने किया दीपिका की 'गहराइयां' का ऐसा रिव्यू, लोग बोले- अब जाएगी इंटर्न की नौकरी

Advertisement

तमिल फिल्म का रीमेक है बच्चन पांडे! 

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक बच्चन पांडे फिल्म तमिल मूवी Jigarthanda का रीमेक है. इसमें एक्टर सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा, लक्ष्मी मेनन मुख्य किरदार में थे. अब बच्चन पांडे में अक्षय, कृत‍ि और जैकलीन की तिकड़ी नजर आएगी. फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में जो एक्टर बनना चाहता है और कृति सेनन एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी. अरशद वारसी को भी फिल्म में कास्ट किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement