बाबिल खान अक्सर अपने पिता इरफान की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. पिता के दुनिया से जाने के बाद से बाबिल खान अपनी फीलिंग्स को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर बात करते आए हैं. पिता इरफान की याद आने पर वह उनकी पुरानी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कोई ना कोई सुनाते हैं. अब बाबिल ने इरफान की टॉम हैंक्स के साथ फोटोज को शेयर किया है.
बाबिल ने शेयर कीं पिता की फोटोज
इन तस्वीरों में इरफान, हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम हैंक्स के साथ मस्ती करते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ कुछ अन्य स्टार्स भी हैं. बाबिल ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे बहुत जबरदस्त लेगेसी को पूरा करना है.' ऐसे में बाबिल खान के दोस्त उन्हें मोटीवेट कर रहे हैं. उनके एक दोस्त ने कमेंट किया, 'तुम समय आने पर अपनी खुद ही लेगेसी बनाओगे.'
बता दें कि इरफान ने टॉम हैंक्स के साथ थ्रिलर फिल्म The Provost में काम किया था. लेखक डैन ब्राउन की इसी नाम की किताब पर फिल्म आधारित थी. इस फिल्म का निर्देशन Ron Howard ने किया था. एक इंटरव्यू में टॉम हैंक्स ने बेहद गर्मजोशी के साथ इरफान के बारे में बात भी की थी.
कॉलेज छोड़ने के बाद भी इरफान खान के बेटे बाबिल को मिली ग्रेजुएशन डिग्री, मां बोलीं- बाबा चाहते थे...
टॉम हैंक्स ने की थी इरफान की तारीफ
टॉम हैंक्स ने कहा था, 'मुझे इरफान खान की इस बात से नफरत है कि मैं सोचता हूं कि जब मैं एक कमरे में होता हूं मैं बहुत कूल इंसान हूं, जिसकी बातों को लोग सुन रहे हैं और सभी मेरी मौजूदगी से थोड़े डरे भी रहते हैं. लेकिन फिर इरफान उस कमरे में आ जाते हैं और उस कमरे के सबसे कूल इंसान बन जाते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनके पास जाकर कहा था, 'इरफान खान मैं जो भी हो सकता है तुमसे चुरा लूंगा. मैं फिल्मों में बहुत धीमे बात करना शुरू कर दूंगा, मैं बहुत बढ़िया सूट पहनने शुरू कर दूंगा. और मैं हर बात को बोलकर उसके आखिरी शब्द को खींचना शुरू कर दूंगा.' और ऐसा करके मैं इस कमरे के सबसे कूल इंसान की धुंधली छवि बन जाऊंगा.'
जूतों का मोल-भाव करते बाबिल ने शेयर किया मां का वीडियो, सुतपा बोलीं 'ओए हीरो थैंक्यू बोल'
इन हॉलीवुड में नजर आए थे इरफान
मालूम हो कि बॉलीवुड के साथ-साथ इरफान का करियर हॉलीवुड में भी बढ़िया रहा. उन्होंने द नेमसेक से लेकर, Jurassic World, द अमेजिंग स्पाइडर-मैन और ऑस्कर जीत चुकी फिल्म Life of Pi में काम किया था. इसके अलावा भी कई विदेशी प्रोजेक्ट्स में इरफान नजर आए थे.
बाबिल करने वाले हैं डेब्यू
इरफान का निधन 29 अप्रैल 2020 को कैंसर से दो साल की जंग के बाद हुआ था. इरफान के बेटे बाबिल खान अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वह अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म Qala में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त कर रही हैं.