
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 की ऑस्ट्रिया में शूटिंग को खत्म कर मुंबई लौट आए हैं. रविवार को पैपराजी ने सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट से निकलते देखा. यहां सलमान डेनिम जींस और शर्ट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और हैट में नजर आए. उन्होंने अपने चेहरे पर ब्लैक मास्क लगाया था और जेब में हाथ डालकर चल रहे थे.
सलमान करेंगे बिग बॉस की शूटिंग
बताया जा रहा है कि सलमान खान अपनी बिग बॉस 15 के होस्ट की जिम्मेदारी को निभाने वाले हैं. 2 अक्टूबर को बिग बॉस 15 का प्रीमियर होने वाला है और सलमान खान वापस आने के बाद अब इसकी शूटिंग करने वाले हैं. नागपुर में हुई प्रेस मीटिंग के दौरान सलमान खान ने अपने वीडियो मैसेज में कहा था कि वह शो में वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

Bigg Boss हाउस में कैसा माहौल देखना चाहते हैं सलमान? बोले- लिमिट में झगड़ा, थोड़ा रोमांस हो
सामने आया शो का नया प्रोमो
बता दें कि सलमान खान पिछले एक दशक से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. यह उनका होस्टिंग का 11वां साल है. इस सीजन की थीम जंगल रखी गई है. यहां कंटेस्टेंट्स को 'संकट में जंगल' का सामना करना पड़ेगा. शो का पहला प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और अफसाना खान नजर आ रहे हैं.
Bigg Boss 15 का हिस्सा होंगी शमिता शेट्टी, दोस्त नेहा भसीन ने दी ये सलाह
इमरान संग हुई सलमान की दोस्ती
सलमान खान के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह टाइगर 3 पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म एक था टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें कटरीना कैफ उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. वहीं सलमान खान पहली बार इमरान हाशमी के साथ काम कर रहे हैं. दोनों को लेकर खबर है कि टाइगर 3 के शूट के दौरान उनकी अच्छी दोस्ती हो गई है.