scorecardresearch
 

इरफान के बेटे बाबिल से हुई स्क्विड गेम के अली की तुलना, फैंस के लिए पहचान पाना हुआ मुश्किल

हाल ही में वे विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे थे. इससे पहले ये फिल्म बाबिल के पिता इरफान खान को ही मिलने वाली थी. स्क्रीनिंग के दौरान की बाबिल की फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वैसे ही फैंस उनकी तुलना स्क्विड गेम के एक्टर अनुपम त्रिपाठी से करने लगे.

Advertisement
X
बाबिल खान, अनुपम त्रिपाठी
बाबिल खान, अनुपम त्रिपाठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाबिल की तरह दिखते हैं स्क्विड गेम के ये एक्टर
  • सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भले ही इस दुनिया में अब नहीं हैं मगर एक्टर के बेटे बाबिल खान ने फैंस के जेहन में एक्टर की यादों को जिंदा रखा हुआ है. वे वक्त-वक्त पर पिता से जुड़ी अपनी यादें फैंस संग शेयर करते रहते हैं. हाल ही में वे विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे थे. इससे पहले ये फिल्म बाबिल के पिता इरफान खान को ही मिलने वाली थी. स्क्रीनिंग के दौरान की बाबिल की फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वैसे ही फैंस उनकी तुलना स्क्विड गेम के एक्टर अनुपम त्रिपाठी से करने लगे.

स्क्विड गेम के अली जैसे दिखते हैं बाबिल खान! 

बाबिल खान अपनी मां सुपाता संग स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं उनका लुक देख फैंस को स्क्विड गेम के अली यानी एक्टर अनुपम त्रिपाठी याद आ गए. लोगों को दोनों एक्टर्स की शक्ल में सिमिलैरिटी नजर आ रही हैं. फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं और दोनों के चेहरे को एक जैसा बता रहे हैं. 

स्क्विड गेम एक्टर की बाबिल खान से तुलना
स्क्विड गेम एक्टर की बाबिल खान से तुलना

 

नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज के चर्चे हर तरफ

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ शो स्क्विड गेम भारत में बुहत पसंद किया जा रहा है. इस शो ने जरा से सभी में ही शानदार व्युअरशिप हासिल कर ली है और काफी सक्सेसफुल रहा है. ऐसे में इसकी कास्ट को लेकर भी चर्चा देखने को मिल रही है. शो में भारत में जन्में कोरिएन बेस्ड एक्टर अनुपम त्रिपाठी ने अहम रोल प्ले किया है. उन्होंने वेब सीरीज में पाकिस्तानी प्रवासी अली का रोल प्ले किया है जो पलायन कर के कोरिया चला जाता है.

Advertisement

Squid Game Review: करोड़ों रुपये के लिए खेलना पड़ेगा बच्चों का यह खतरनाक खेल, जानें क्यों दुनिया बनी इसकी दीवानी?

बॉलीवुड में पांव जमाने को तैयार बाबिल

वहीं बाबिल खान की बात करें तो पिता की मौत का गम वे अभी भी नहीं भूल पाए हैं और सोशल मीडिया पर फैंस संग वे अपने इमोशन्स शेयर करते रहते हैं. इसी के साथ अब वे अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलकर अभिनय में ही अपना करियर बनाना चाह रहे हैं. वे शुजीत सरकार की फिल्म में काम करते नजर आएंगे. फिल्म के टाइटल का तो अभी खुलासा नहीं किया गया है मगर उनके अलावा फिल्म में Zayn Khan भी होंगे, इसके अलावा बाबिल नेटफ्लिक्स की फिल्म किला में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट तृप्ति डिमरी और स्वास्तिक मुखर्जी भी होंगे.

 

Advertisement
Advertisement