scorecardresearch
 

19 साल की शादी, 50 की उम्र... क्यों आज तक मां नहीं बनीं आयशा जुल्का? सालों बाद खोला राज

आयशा जुल्का शादीशुदा हैं और 50 साल की हैं. मगर वे आज तक मां नहीं बनी हैं. आयशा ने बच्चे नहीं करने का फैसला किया था. उनके इस फैसले से उनके पति भी सहमत थे. आयशा ने शादी के बाद गुजरात के दो गांवों को गोद लिया. आयशा वहां के 160 बच्चों के खाने और स्कूलिंग का ध्यान रखती हैं.

Advertisement
X
आयशा जुल्का
आयशा जुल्का

90 के दशक में एक्ट्रेस आयशा जुल्का का डंका बजता था. अपने करियर में आयशा ने कई बड़े स्टार्स संग काम किया. पर शादी के बाद आयशा ने करियर छोड़ा और फैमिली पर फोकस किया. हालांकि अब एक्ट्रेस कमबैक कर चुकी हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आयशा की पर्सनल लाइफ पर बात करने वाले हैं. आपको मालूम है एक्ट्रेस की 19 साल की शादी में कोई बच्चा नहीं है. 

शादी नहीं करना चाहती थीं आयशा

एक इंटरव्यू में आयशा जुल्का ने शादी, करियर और बच्चों के बारे में बात की. आयशा ने 2003 में बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी की थी. उनकी शादी को 19 साल हो गए हैं. पर ऐसी क्या वजह रही कि आयशा आज तक मां नहीं बनीं? इसके जवाब में आयशा कहती हैं- मैंने ये सोचा था कि कभी शादी नहीं करूंगी. मुझे लगता था शादी नहीं करूंगी तो कई सारी चीजें कर पाऊंगी. शायद इसलिए क्योंकि मैं बुरे रिलेशनशिप में थी. इसका असर मुझपर हुआ था. मैंने घरवालों को भी अपने इस फैसले के बारे में बताया था. वो भी राजी हो गए थे. उन्हें मेरे फैसले से कोई दिक्कत नहीं थी.

आयशा जुल्का ने क्यों नहीं किए बच्चे?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आयशा कहती हैं- फिर एक दिन मेरी मां और बहन मैडिटेशन क्लास में समीर से मिले. उन्हें लगा कि समीर मेरे लिए अच्छा है. तो उन्होंने समीर को मुझसे मिलवाया और हम आसानी से कनेक्ट कर गए. बच्चों के सवाल पर आयशा कहती हैं- मैं जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव से गुजरी हूं. इसलिए मैंने जब अपने पति को अपनी सोच के बारे में बताया तो वो इसे लेकर ओके थे. समीर संग शादी के बाद हमने गुजरात के दो गांवों को गोद लिया. हम वहां के 160 बच्चों के खाने और स्कूलिंग का ध्यान रखते हैं. मैं उन सभी 160 बच्चों की मुंबई लाकर देखभाल नहीं कर सकती इसलिए मुझे वहां गांव में जाकर उस फीलिंग को एंजॉय करना पसंद है. ये चॉइस हमने खुद के लिए बनाई और इसमें हम राजी थे.

Advertisement


आयशा जुल्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे OTT शोज में नजर आ रही हैं. वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और काम पाना चाहती हैं. आयशा सीरीज हश हश में दिखी थीं. आयशा की हिट मूवीज में कुर्बान, खिलाड़ी, जो जीता वही सिकंदर, मासूम, दलाल शामिल रहीं. 


 

Advertisement
Advertisement