जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नजर आ रही है. कमजोर ओपनिंग के साथ आज पांचवे दिन भी फिल्म अपनी रफ्तार पर कोई तेजी नहीं पकड़ पाई है. फिल्म तीन करोड़ की शुरुआत से लुढ़क कर डेढ़ करोड़ के कलेक्शन पर पहुंच चुकी है. चौथे दिन 1.57 करोड़ की कमाई के बाद अब पांचवे दिन भी अटैक इतने ही आंकड़े में जमी रह गई.
फिल्म ने 3.51 करोड़ रुपये से ओपनिंग की और वीकेंड्स पर यह कलेक्शन गिरता गया. दूसरे दिन यह आंकड़ा 3.75 करोड़, तीसरे दिन 4.25 करोड़, चौथे दिन 1.57 करोड़ और अब पांचवे दिन यह और भी कम हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अटैक ने पांचवे दिन भी 1.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
Bharti Singh से Kareena Kapoor तक, प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में इन एक्ट्रेस ने किया काम
पांच दिन में 15 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई 'अटैक'
कुल मिलाकर अटैक ने पांच दिन में मुश्किल से 14.58 करोड़ का कलेक्शन किया है. जॉन अब्राहम की इस फिल्म ने पहले पांच दिन में 15 करोड़ भी नहीं छुए तो आने वाले दिनों में अटैक, बड़ी फिल्मों के सामने कैसे टिक पाएगी. अटैक अब जॉन की बैक टू बैक चौथी फ्लॉप मूवी बन गई है. इससे पहले जॉन अब्राहम की फ्लॉप मूवीज की लिस्ट में पागलपंती, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते 2 शामिल था.
Google से नाराज भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee, बोलीं- मैं अपनी मां से भी बड़ी हूं...
लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनीं अटैक में जॉन ने सुपर सोल्जर का किरदार निभाया है. क्रिटिक्स ने अटैक को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है लेकिन बावजूद इसके अटैक कोई कमाल कर पाने में नाकाम रही. क्रिटिक्स ने फिल्म को जॉन का सरप्राइज पैकेज बताया था. लोगों ने अच्छे रिव्यूज दिए पर फिल्म ऑडियंस अट्रैक्ट करने में नाकाम रही. वहीं अटैक से पहले रिलीज हुई RRR और द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर दस दिनों बाद भी दबदबा बनाए हुए है.