अर्जुन रामपाल 7 घंटे तक चली पूछताछ के बाद NCB दफ्तर से रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वह जांच प्रक्रिया में पूरी तरह कॉपरेट कर रहे हैं. जानिए मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ रहा खास.
अक्षय की फिल्म पर विदेशों में बरसी 'लक्ष्मी', वर्ल्डवाइड इतनी की कमाई
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को देश में तो प्यार मिला ही है साथ ही विदेशों में भी यह ठीकठाक कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को शेयर किया है.
ड्रग कनेक्शन: 7 घंटे चली अर्जुन से NCB की पूछताछ, बोले- मेरा कोई लेना-देना नहीं
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल 7 घंटे तक चली पूछताछ के बाद NCB दफ्तर से रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वह जांच प्रक्रिया में पूरी तरह कॉपरेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं है. अर्जुन रामपाल ने बताया उनके घर पर पाई गई दवाइयां और प्रस्क्रिप्शन NCB के अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी बहुत शानदार काम कर रहे हैं, मैं जांच प्रक्रिया में उनका पूरा सपोर्ट कर रहा हूं.
ड्रग्स केस: ऑस्ट्रेलियाई मूल का शख्स गिरफ्तार, अर्जुन रामपाल से है कनेक्शन
NCB ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्लायर Agisialos Demetriades (अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला का भाई) और अर्जुन रामपाल का करीबी है.
बिग बॉस के घर में एजाज ने पवित्रा को किया Kiss, घर में मचा हंगामा
बिग बॉस के हर सीजन में हमें शुरू से ही प्यार-मोहब्बत, लड़ाई-झगडे देखने को मिलते है. चाहे वो सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मी देसाई की लड़ाई हो या आसिम और हिमांशी खुराना का प्यार. इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. एजाज और पवित्रा का प्यार बढ़ता नजर आया. की फैंस उन्हें साथ में देखना बेहद पसंद कर रहे है. कलर्स द्वारा साझा प्रोमोज फैंस खूब शेयर करते है. लाइक्स कमेंट द्वारा प्यार भी देते है.
बिग बॉस में बनी जेल, पहले कैदी होंगे अभिनव-रुबीना, सामने आई तस्वीर
छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में जबरदस्त एक्शन चल रहा है. अब आने वाले शुक्रवार के एपिसोड में भी काफी कुछ नया दर्शकों को देखने मिलेगा. शो के प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं और प्रोमो वीडियो में नजर आ रहा है कि बिग बॉस हाउस के भीतर दो जेल जैसे स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं. एक फैन ने शो के आने वाले एपिसोड की एक तस्वीर साझा की है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.