बिग बॉस के हर सीजन में हमें शुरू से ही प्यार-मोहब्बत, लड़ाई-झगडे देखने को मिलते है. चाहे वो सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मी देसाई की लड़ाई हो या आसिम और हिमांशी खुराना का प्यार. इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. एजाज और पवित्रा का प्यार बढ़ता नजर आया. की फैंस उन्हें साथ में देखना बेहद पसंद कर रहे है. कलर्स द्वारा साझा प्रोमोज फैंस खूब शेयर करते है. लाइक्स कमेंट द्वारा प्यार भी देते है.
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एपिसोड के दो प्रोमो साझा किए हैं. एक प्रोमो में, एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच साफ-साफ प्यार नजर आ रहा है. जिसमे वे दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ प्यार भरे लम्हें बिताते हुए दिख रहें हैं. एजाज-पवित्र के लिए अपने फीलिंग्स को अली के सामने कबूल कर रहे है. वीडियो में सबसे पहले हम देखते है, निक्की तम्बोली पवित्र से कुछ बात कर रही होती है, इतने में एजाज आते है और उनके गाल पर किस कर जाते है. इसके अलावा अली ने एजाज को पवित्रा के गले लगते हुए देखा और उन्हें यह कहते हुए भागे तुम दोनों पकडे गए.
दूसरे प्रोमो में, हम बिग बॉस के घर में दो पिंजरा देखते हैं और घर के सदस्यों को उन लोगों को नॉमिनेट करते है जो पिंजरे में रहने के लिए पात्र हैं. निक्की तम्बोली घर के सदस्यों को काफी चौंका देती है. जब वे जान कुमार सानू को पिंजरे में रहने के लिए नॉमिनेट करती है. वो कहती है "मेरी नजर में जान आप डिजर्व करते हो जेल जाना, क्योंकि मना करने के बावजूद आप किसी लड़की को किस करते हो, तो वो इज्जत न करना होता है" निक्की और जान की दोस्ती काफी अच्छी थी शुरू से लेकिन अब शायद चीजे पहले जैसी नहीं रही.
बिग बॉस 14 के घर में हमें बहुत से ताल-मेल देखने को मिले. हर एक नई सुबह के साथ सदस्यों के रिश्ते बदलते हुए देखें. जान कुमार सानू और निक्की तम्बोली जो एक दूसरे के सबसे खास दोस्त थे. उनकी दोस्ती एक बहस के चककर में टूटती हुई दिखी. वही एजाज और पवित्रा जो एक दूसरे के दुश्मन थे. उन्होंने बिग बॉस 14 के घर को अपना घर बना लिया और एक दूसरे के साथ प्यार के लम्हें बुनते नजर आए.