scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर ने बताई अपनी तीनों बहनों की खासियत, जाह्नवी की इस बात से हैं इंप्रेस

एक्टर कई सारे इंटरव्यूज में अपनी बहनों के बारे में शॉकिंग खुलासे करते रहते हैं. खासकर जाह्नवी की खिंचाई करने से तो वे कभी भी बाज नहीं आते हैं. मगर हालिया इंटरव्यू में उन्होंने जाह्नवी कपूर की तारीफ की है. उन्होंने बताया है कि अपनी बहनों से एक्टर ने क्या सीखा.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, खुशी कपूर
जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, खुशी कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर निसंदेह इंडस्ट्री के सबसे केयरिंग ब्रदर हैं. बहन अंशुला के अलावा कजिन सिस्टर्स जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ भी उनकी क्यूट बॉन्डिंग और केयरिंग नेचर किसी से छिपा नहीं है. एक्टर कई सारे इंटरव्यूज में अपनी बहनों के बारे में शॉकिंग खुलासे करते रहते हैं. खासकर जाह्नवी की खिंचाई करने से तो वे कभी भी बाज नहीं आते हैं. मगर हालिया इंटरव्यू में उन्होंने जाह्नवी कपूर की तारीफ की है. उन्होंने बताया है कि अपनी बहनों से एक्टर ने क्या सीखा.  

जाह्नवी में सीखने की ललक

अर्जुन कपूर ने कहा कि जाह्नवी कपूर में कुछ नया सीखने की ललक है. वो अपने लेवल को हमेशा ऊपर करने के बारे में सोचती रहती है. पहले मुझे लगता था कि वो ऐसी नहीं होगी. पहले मेरी धारणा जाह्नवी के बारे में ये थी कि वो फिल्मी फैमिली से है और आगे उसके सामने एक्टिंग करियर बाहें फैलाए खड़ा है. तो वो अपने आप को कैजुअली लेती होगी. मगर ऐसी नहीं है. जाह्नवी में हमेशा कुछ नया सीखने की चाह है. वो खुद को बेहतर करना चाहती है.

 

खुशी के बारे में क्या सोचते हैं अर्जुन- 

खुशी के बारे में अर्जुन ने कहा कि- वो हमेशा मीडिया की अटेंशन में रहती है बावजूद इसके उसके अंदर एक अलग कॉन्फिडेंस है. वो उसे बरकरार रख पाती है. उसके ड्रेसिंग सेंस और बिहेवियर अभी जरा अलग है मगर बावजूद इसके मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच पाने में वो सफल रहती है. ये भी एक क्वालिटी है. 

Advertisement

 

हिना से गौहर तक, 2021 में इन सितारों ने झेला अपने पिता को खोने का सदमा

अंशुला को ईमानदार मानते हैं अर्जुन-

बहन अंशुला के बारे में अर्जुन ने कहा कि- वो काफी स्ट्रेट फॉर्वर्ड है और ईमानदार है. मेरे हिसाब से जीवन में इस चीज की बहुत जरूरत होती है और ये अंशुला में है. बता दें कि अंशुला कपूर हमेशा से लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और कभी-कभी ही वे फैमिली पोटोज में नजर आती हैं. 

जब इरफान खान से पूछा गया कि उन्हें मिलेगा ऑस्कर तो कहां रखेंगे? दिया था ये मजेदार जवाब

रकुल संग नजर आएंगे एक्टर

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट राहुल प्रीत सिंह होंगी. फिल्म का निर्देशन Kaashvie Nair कर रहे हैं. फिल्म 18 मई, 2021 को रिलीज की जाएगी. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो अर्जुन कपूर फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में हैं.


 

Advertisement
Advertisement