अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है. अपारशक्ति ने अपनी वाइफ आकृति की मैटरनिटी शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में अपारशक्ति और आकृति बेबी बंप को संभालते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में अपारशक्ति तीन हार्ट इमोजी के साथ अपना इमोशन बयां करते हैं. ताहिरा कश्यप, सोभिता धुलिपाला, प्रनुतन बेहल आदि सिलेब्रिटीज ने भी हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है.
इस खूबसूरत सी तस्वीर को देखने के बाद फैंस भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक फैन लिखते हैं, खूबसूरत कपल, वहीं दूसरा यूजर बधाई देते हुए लिखता है, नए डैडी और मम्मी को ढेर सारी बधाईयां. वहीं एक और लिखते हैं, वाह... पिच परफेक्ट फोटोग्राफ.. एक और यूजर उनकी जर्नी के लिए कपल को गुड लक विश करते हैं.
Akshara singh Video: अक्षरा सिंह ने गाया पंजाबी गाना! वीडियो शेयर कर बताया अपने दिल का हाल
इसी बीच फादर्स डे के मौके पर आकृति ने एक दूसरी मैटरनिटी शूट वाली तस्वीर शेयर कर अपारशक्ति के बारे में लिखा था, मेरे बच्चे के होने वाले डैडी को हैप्पी फादर्स डे.इस तस्वीर पर भी सिलेब्रिटीज के खूब कमेंट आए. निहार पांड्या ने जहां लिखा, तीन खूबसूरत लोग तो वहीं भूमि पेडनेकर ने उन्हें क्यूटीज बताते हुए अपना कमेंट पोस्ट किया था. .
ऑनस्क्रीन नजर आएगी जैस्मिन भसीन-विक्की कौशल की जोड़ी, अली गोनी ने बताई इसकी सच्चाई
अनोखे अंदाज में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
इस महीने की शुरुआत में अपारशक्ति ने आकृति के प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. हालांकि अपारशक्ति का कैप्शन काफी मजेदार था. अपनी और आकृति की तस्वीर के साथ अपार लिखते हैं, लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया, हमने सोचा फैमिली ही एक्स्पैंड कर लेते हैं.
जल्द ही करेंगे डिजिटल डेब्यू
बता दें अपारशक्ति ने 2016 में बॉलीवुड फिल्म दंगल से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके साथ ही वे स्त्री, लुका-छुप्पी और पति पत्नी और वो में नजर आ चुके हैं. जल्द ही अपार एक पीरियड ड्रामा संग अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. अपने ओटीटी डेब्यू पर अपारशक्ति ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, एक एक्टर और दर्शक के नाते मैं खुद को नैचुरल रखने की कोशिश करता हूं. हम सभी अच्छे कॉन्टेंट की तलाश में होते हैं, चाहे वो किसी भी फॉर्म में हो. अच्छी कहानियां हमेशा चलती हैं. मुझे खुशी है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म में इसकी शुरुआत हुई और कई बड़े नाम इस ओर अपनी जमीन तलाश रहे हैं.