scorecardresearch
 

मुंबई के एक सेट पर स्पॉट हुए रणवीर, नए प्रोजेक्ट से जुड़ने की खबर

महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन के बाद अब सरकार की ढिलाई पर मुंबई के शूटिंग सेट गुलजार होने लगे हैं. कुछ दिन पहले ही अक्षय पृथ्वीराज की वीएफएक्स शूटिंग करते नजर आए थे. अब रणवीर सिंह भी अपने घर से शूटिंग के लिए बाहर निकल चुके हैं. पिछले दिनों ही रणवीर स्पॉट किए गए थे.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग पर लौटे रणवीर सिंह
  • जल्द ही एक करेंगे इस फिल्म की अनाउंसमेंट
  • सेट पर येलो टी-शर्ट और लाल पैंट में नजर आए रणवीर

हाल ही में रणवीर सिंह के एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ने की अफवाह जोरों पर है. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से फिल्म की डिटेल जारी नहीं किए गए हैं. वहीं रणवीर अपनी आगामी फिल्म 83 और सर्कस की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

मुंबई के एक सेट पर रणवीर सिंह को येलो हुडी और रेड ट्रैक पैंट पहने हुए स्पॉट किया गया है. रणवीर ने हैट और फेस मास्क के जरिये खुद को ढंकने की कोशिश भी करते नजर आए. 

शूटिंग में मौजूद रहे एक सूत्र ने बताया, रणवीर हमेशा से उन एक्टर्स की सूची में रहे हैं, जो लॉकडाउन के फॉरन बाद शूटिंग स्टार्ट करने में यकीन रखते हैं. रणवीर पहले सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने काम की शुरुआत कर दी है. सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के साथ हर प्रोडक्शन हाउस पूरे प्रोटोकॉल को मानते हुए शूटिंग शुरू करने जा रहा है. ऐसे में इंडस्ट्री के आइकॉन रणवीर अपने घर से बाहर शूटिंग के लिए कमर कसकर तैयार नजर आ रहे हैं, ताकि वे इंडस्ट्री के चल रहे लॉस को ओवरकम करने में अपना कुछ योगदान दे सकें.

Advertisement

जब प्रियंका चोपड़ा की मां को लगा 30 साल बाद नहीं रहेगा एक्ट्रेस का करियर

अपनी सेट की ओर जाते रणवीर

 

सोर्स आगे कहते हैं, रणवीर एक बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. जल्द ही इसकी डिटेल पब्लिक की जाएगी. आज की शूटिंग बेहद ही इंटेंस रही है. रणवीर के जोश के साथ हम इसे आगे लेकर जा रहे हैं. जब आपके पास रणवीर जैसे स्टार हैं, तो हमेशा सेट पर उत्साह बना रहता है, सबकुछ बदल जाता है. इंडस्ट्री जल्द ही स्टार्ट हो रही है, जो सकारात्मक सिग्नल है. 

बॉलीवुड के 7 एक्टर्स के सामने KRK की शर्त, मेरे रिव्यू से बचना है तो करो ये काम

बड़े प्रोजेक्ट्स की लगी है लाइन

बता दें, रणवीर के पास बहुत से प्रोजेक्ट लाइन पर हैं. जल्द ही रोहित शेट्टी की सर्कस से वे फैंस को हैरान कर देंगे. वहीं 2020 में रिलीज होने वाली स्पोर्ट फिल्म 83 भी अपने रिलीज के इंतजार में है. जिसमें रणवीर अपनी वाइफ दीपिका संग ऑनस्क्रीन नजर आएंगे. रणवीर इसमें कपिल देव की भूमिका में हैं.इसके अलावा रणवीर के पास करण जौहर की पीरियड ड्रामा तख्त और जयशभाई जोरदार जैसे भव्य प्रोजेक्ट्स हैं.

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement