कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में देखने को मिल रहा है. इस दौरान हर इंसान एक साथ खड़ा होकर इस वायरस से लड़ाई कर रहा है. धीरे-धीरे कर फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इनिशिएटिव लिया और #InThisTogether कैंपेन के तहत लोगों की मदद को आगे आए. इस कैंपेन की मदद से कपल फंड राइज कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल लोगों की सहायता के लिए किया जा रहा है. अब कपल ने एक वीडियो भी जारी किया है और इस मुश्किल वक्त में मदद के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स का शुक्रिया अदा किया है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया है. इस छोटे से वीडियो की मदद से कपल ने फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया है और साथ में एक लेटर भी लिखा है. लेटर में लिखा है कि- 'सभी फ्रंटलाइनर्स को हम लोगों की तरफ से बड़ा हग जो दिन-रात बिना थके अपनी लाइफ रिस्क में डालकर जनता की जान बचा रहे हैं. देश आपके साथ खड़ा है.'
करीना कपूर ने शेयर की छोटे बेटे की पहली तस्वीर, लिखा- मेरे बेहतर कल की उम्मीद
विरुष्का ने क्या कहा ?
ये वीडियो अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- हम सभी हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनकी डेडिकेशन के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं. ये प्रेरणादायक है. आप लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को अपना योगदान दिया है. उसके लिए हम सभी शुक्रगुजार हैं. आप असली हीरो हैं. मेरे लिए, विराट के लिए और देश के लिए. एक बार फिर से थैंक्स.
Mother's Day 2021: जब एक ही एक्टर की मां तो कभी प्रेमिका के रोल में नजर आईं ये एक्ट्रेसेज
कपल ने दिए 2 करोड़
बता दें कि कैंपेन के तहत जो फंडराइजर कपल ने जारी किया है उसमें उन्होंने 2 करोड़ रुपए दान किए हैं. अनुष्का ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि- जैसा कि हम जानते हैं कि देशवासी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं. इस दौरान हमारे हेल्थ सिस्टम को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये देख कर मेरा दिल टूट गया है. इस वजह से मैंने और विराट ने #InThisTogether के तहत कोविड रिलीफ के लिए फंड राइज करने का निर्णय लिया है. हम सब साथ मिलकर इस क्राइसेज से छुटकारा पा लेंगे.