scorecardresearch
 

विराट कोहली ने जड़ी 45वीं सेंचुरी, अनुष्का शर्मा ने दिया प्यार भरा रिएक्शन

मैच के दौरान अपनी पारी खेलते हुए विराट कोहली सेंचुरी मारी, ये देख अनुष्का भी खुशी से फूली नहीं समाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर अपने हबी को बधाई दी. अनुष्का भी टीवी पर विराट का मैच देख रही थीं. पति के सेंचुरी पूरे करने पर पत्नी अनुष्का का भी प्यार उमड़ पड़ा.

Advertisement
X
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फैंस के फेवरेट सेलिब्रिटी कपल है. दोनों हमेशा फैंस के सामने कपल गोल्स सेट करते दिखाई दिए हैं. कभी अनुष्का ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन किया हो या कोई नया काम किया हो, अक्सर विराट उन्हें प्रेज करते दिखाई दिए हैं. वहीं विराट के अचीवमेंट्स पर अनुष्का ने भी हमेशा उनकी सराहना की है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. विराट ने मैच में 100 रन पूरे किए तो अनुष्का ने पति को अपने तरीके से बधाई दी. 

अनुष्का ने किया चियर
OMG...प्यार हो तो ऐसा! पार्टनर की अचीवमेंट्स पर शाउट आउट देना तो कोई इनसे सीखे. पिछली बार अनुष्का के प्यूमा पोस्ट पर विराट ने चियर किया था. तो वहीं इस बार विराट के 100 रन पूरे करने पर अनुष्का ने अपना दिल दे दिया है. इस कपल के क्या ही कहने...इनका हर एक्शन दिल को छू जाता है. 

मैच के दौरान अपनी पारी खेलते हुए विराट कोहली सेंचुरी मारी, ये देख अनुष्का भी खुशी से फूली नहीं समाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर अपने हबी को बधाई दी. अनुष्का भी टीवी पर विराट का मैच देख रही थीं. पति के सेंचुरी पूरे करने पर पत्नी अनुष्का का भी प्यार उमड़ पड़ा. एक्ट्रेस ने टीवी से पति विराट की फोटो क्लिक कर स्टोरी में अपडेट कर दी. इसपर उन्होंने बड़े से दिल के इमोजी को भी पेस्ट किया.

Advertisement

विराट का 45वां शतक

फैंस तो वैसे भी इस कपल पर अपना दिल हारे बैठे होते हैं. अनुष्का का ये रिएक्शन भी हर किसी को पसंद आ रहा है. बता दें, विराट इन दिनों गुवाहाटी में हैं. जहां श्रीलंका और भारत के बीच वन-डे मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट ने अपनी 45वीं सेंचुरी पूरी की. माना जा रहा है कि विराट के लिए 2023 साल की शुरुआत दमदार रही है. 

चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आएंगी अनुष्का 

अनुष्का की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल चकड़ा एक्सप्रेस को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में अनुष्का महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रसित रॉय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 16 दिसंबर 2023 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement