scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका में Anushka Sharma का खुशनुमा पल, नो मेकअप लुक में शेयर किया वीडियो

इस नए वीडियो में अनुष्का शर्मा को नो-मेकअप लुक में अपने खुले बालों को लहराते और समय को एन्जॉय करते देखा जा सकता है. व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने अनुष्का वीडियो में मुस्कुरा रही हैं और अपने बालों से खेल रही हैं. साथ ही वह धूप का मजा भी ले रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ''2022 से हाय.''

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुशनुमा समय बिता रहीं अनुष्का
  • फैंस ने की अनुष्का की तारीफ
  • जल्द कमबैक कर सकती हैं अनुष्का

अनुष्का शर्मा इन दिनों साउथ अफ्रीका में पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ हैं. नए साल का जश्न अनुष्का ने साउथ अफ्रीका में ही मनाया था और अब वह चिल करने में लगी हुई हैं. अनुष्का शर्मा यहां फैमिली के साथ क्वाल‍िटी टाइम बिता रही हैं और इस बात का सबूत उनकी नई वीडियो से मिलता है. 

खुशनुमा समय बिता रहीं अनुष्का

इस नए वीडियो में अनुष्का शर्मा को नो-मेकअप लुक में अपने खुले बालों को लहराते और समय को एन्जॉय करते देखा जा सकता है. व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने अनुष्का वीडियो में मुस्कुरा रही हैं और अपने बालों से खेल रही हैं. साथ ही वह धूप का मजा भी ले रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ''2022 से हाय.''

Anushka Sharma को 'मम्मा' कहती Vamika, भूलकर भी मिस ना करें ये वीडियो

फैंस को अनुष्का का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ''यार ये कितनी बढ़िया है यार.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''मैं तुम्हें नेचर की बेटी कहूं या एमडीआर नेचर कहूं. और नारी कितनी सुंदर है.''

इससे पहले अनुष्का शर्मा ने 2021 की आखिरी शाम को बिताते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनके साथ बेटी वामिका भी थीं. अनुष्का ने पार्क में बैठे हुए वीडियो को बनाया था. इस वीडियो में नन्हीं वामिका की आवाज को सुना जा सकता था. वामिका, अनुष्का को मम्मा कहकर बुलाती सुनाई दे रही थीं. 

Advertisement

Anushka Sharma के साथ मैच देखने पहुंचीं वामिका, स्टेडियम में बैठकर किया डैडी Virat Kohli को चीयर

जल्द कमबैक कर सकती हैं अनुष्का

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 2018 के बाद से अनुष्का शर्मा को किसी फिल्म में नहीं देखा गया है. हालांकि वह अपने प्रोडक्शन बैनर तले कई बढ़िया फिल्में और वेब सीरीज बना रही हैं. अब खबर है कि अनुष्का जल्द ही कमबैक करने वाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 3 बड़े प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं. ऐसे में फैंस को अनुष्का शर्मा को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement