विराट कोहली इन दिनों साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. विराट के साथ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. क्रिकेट मैच के दौरान अनुष्का शर्मा हमेशा ही विराट को चीयर करते दिखाई देती हैं. पर इस बार अनुष्का के साथ कोई और भी था, जो स्टेडियम में बैठ कर विराट को सोपर्ट कर रहा था. वो कोई और नहीं, बल्कि विराट-अनुष्का की नन्ही सी जान वामिका थीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वामिका की फोटो
विराट-अनुष्का के फैंस काफी समय से वामिका के दीदार का इंतजार कर रहे हैं. पर विराट-अनुष्का नहीं चाहते कि अभी उनकी बेटी की तस्वीर सबके सामने आयें. पैपराजी भी कपल की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखते हैं. इसलिये अब तक कोई नहीं जान पाया कि विराट-अनुष्का की परी आखिर दिखती कैसी है. वहीं अब वामिका की एक फोटो इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही है.
Jersey की OTT रिलीज के खिलाफ Shahid Kapoor, थियेट्रिकल रिलीज के लिए दी फीस की कुर्बानी!
फोटो में अनुष्का बेटी वामिका के साथ स्टेडियम में बैठी हुई दिख रही हैं. दो चोटी बनाये मम्मी की गोद में बैठी वामिका डैडी विराट को चीयर कर रही हैं. वहीं अनुष्का भी विराट के गेम से काफी खुश दिख रही हैं. अनुष्का और वामिका का ये मूमेंट मैच के सबसे क्यूट लम्हों में से एक था, जिसे बार-बार देखने का मन कर रहा है. जैसा कि विराट और अनुष्का कई बार पैपराजी को बेटी की तस्वीर के लिये मन कर चुके हैं. इसलिये तस्वीर में वामिका की फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट की गई है, ताकि लोग वामिका को देख कर भी न देख सकें.
Salman Khan की फिल्म 'वीर' के प्रोड्यूसर Vijay Gilani का निधन, कैंसर से हारे जंग
अनुष्का ने पैपराजी को कहा था थैंक्स
कुछ वक्त पहले ही अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये पैपराजी को थैंक्यू कहा था. अनुष्का ने लिखा था कि बेटी वामिका की तस्वीरें न पोस्ट करने के लिये पैपराजी और मीडिया का शुक्रिया. विराट-अनुष्का का कहना है कि अभी वामिका को उसकी लाइफ जीने दें. बाकी वक्त आने पर वो खुद उसकी तस्वीर पोस्ट करेंगे.
वैसे कहना पड़ेगा ग्लैमर लाइफ का हिस्सा न होकर भी बेबी वामिका लाइमलाइट में आ चुकी हैं.