scorecardresearch
 

Anushka Sharma को 'मम्मा' कहती Vamika, भूलकर भी मिस ना करें ये वीडियो

इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जो फैंस के लिए नए साल के अवसर पर किसी सौगात से कम नहीं है. अनुष्का द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस की बेटी उन्हें मां कह कर पुकारती नजर आ रही है.

Advertisement
X
विराट और अनुष्का
विराट और अनुष्का
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली का न्यू ईयर सेलिब्रेशन
  • वीडियो में सुनने को मिली वामिका की आवाज

विराट कोहली इनदिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. वे जहां भी जाते हैं अपनी फैमिली संग जाना पसंद करते हैं. अनुष्का और नन्ही वामिका हमेशा उनके साथ ट्रिप का हिस्सा होती हैं. विराट नए साल के मौके पर अपनी फैमिली के साथ हैं. वे फैमिली और इंडियन क्रिकेट टीम संग नए साल की खुशियां मना रहे हैं. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जो फैंस के लिए नए साल के अवसर पर किसी सौगात से कम नहीं है. अनुष्का द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस की बेटी उन्हें मम्मा कह कर पुकारती नजर आ रही है. 

वामिका-अनुष्का की क्यूट बॉन्डिंग

अनुष्का शर्मा ने न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन के कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. इसमें से एक वीडियो ऐसा है जिसमें वामिका अपनी मां को पुकारती नजर आ रही हैं. वैसे वीडियो में वामिका कहीं नजर नहीं आई हैं मगर उनकी आवाज को साफ तौर पर सुना जाता है. वाकई में वामिका की क्यूट आवाज को सुन किसी का भी दिन बन जाए. 

अनुष्का और विराट ने अपने फैंस को इस खास मौके पर विश किया है. अनुष्का ने विराट संग न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. फोटो में दोनों एक बड़ा सा केक काटते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- इस साल ने हमें दुनिया की सबसे बड़ी खुशी दी. साल 2021 की मैं हमेशा आभारी रहूंगी. शुक्रिया. कपल को फैंस भी इस खास मौके पर खूब विश कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस तो ये पूछते नजर आए कि वामिका ने अनुष्का को मम्मा तो कह दिया मगर वे विराट कोहली को पापा कह कर कब बुलाएंगी? फैंस अभी से उस वीडियो का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

बिकिनी फोटोज के लिए Disha Patani ट्रोल, यूजर्स बोले- टाइगर की शर्ट पहनकर घूम रही हो

साउथ अफ्रीका में ही सेलिब्रेट किया क्रिसमस

बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका में कपल ने क्रिसमस का त्योहार भी सेलिब्रेट किया था. भारतीय क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका में टेस्ट और ODI मैचेज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच तो भारत ने बड़े अंतर से जीत लिया अब दुनियाभर के लोगों की नजर दूसरे टेस्ट मैच पर हैं. क्योंकि अगर भारत दूसरा टेस्ट मैच जीत जाता है तो वो सीरीज पर कब्जा कर लेगा. और इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में जाकर उसे कोई टेस्ट टूर्नामेंट हराया हो.

 

Advertisement
Advertisement