फिल्म मेकर अनुराग कश्यप अक्सर ही अपने स्टेटमेंट्स और अलग तरह की ओपिनियन को लेकर चर्चा में आ जाते हैं. बॉलीवुड और राजनीतिक मुद्दों पर तो अनुराग अपनी राय रखते ही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने पेरेंटिंग को लेकर अपनी राय दी. अनुराग ने बताया कि उनकी बेटी से सीखने को मिला है कि आज के समय में सही पेरेंटिंग कैसे करनी चाहिए. इस वैल्यूएबल सीख का इस्तेमाल उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म में भी किया है.
बेटी से मिली सबसे बड़ी सीख
अनुराग की बेटी आलिया कश्यप 22 साल की हो चुकी हैं. आलिया देश भर की सैर करती हैं और इन वीडियोज के व्लॉग बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करती हैं. आलिया के बारे में बात करते हुए अनुराग ने सिद्धार्थ कनन से कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें सही पेरेंटिंग का तरीके बताया है. बेटी से मिली इस सीख को उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म प्यार विद डीजे मोहब्बत में भी इस्तेमाल किया है.
अनुराग ने कहा- उनकी फिल्म में विलन उनकी तरह के वो अंकल्स ही हैं, जो अपने ही बच्चों को और उनके स्ट्रगल्स को ना समझने की गलती कर बैठते हैं. मेरी आलिया से इस बारे में एक बार बात हुई थी, तो मुझे रियलाइज हुआ मैं कहां गलती कर रहा हूं. आलिया ने मुझे सिखाया कि कैसे उनकी और हमारी लाइफ के स्ट्रगल्स बहुत अलग होते हैं. हमें लगता है कि हमारे बच्चे मेहनत की वैल्यू को या जो उन्हें मिला है, उसे नहीं समझते हैं. लेकिन नहीं उनकी जिंदगी की जद्दोजहद अलग है. ये हमारी तरह नहीं है, लेकिन मौजूद है.
आलिया ने सुनाया अनुराग को दो टूक जवाब
अनुराग ने आगे कहा- पेरेंट्स अपने बच्चों को नहीं समझते हैं. हम सिर्फ चाहते हैं कि वो सेफ जोन में रहें, वो भी हमारी कंडीशन के हिसाब से. मेरी बेटी ने मेरे फेस पर कहा था कि उसे कोई मतलब नहीं मेरे स्ट्रगल से, मैं उसे नहीं समझता, ना ही उसकी मां उसे समझती है. हर कोई उसे मेरी स्ट्रगल स्टोरी बताता है कि कैसे मैं 5000 रुपयों के साथ मुंबई आया था. उसने कहा कि ये मेरा गिल्ट है कि मेरे माता-पिता ने सिर्फ मेरा पढ़ाई पर अपने पैसे खर्चे, जबकि मैं फिल्म मेकर बनना चाहता था. मैं खुद को प्रूव करना चाहता था.
अनुराग ने बताया कि आलिया ने उनसे कहा कि- आपको मुझे पैसे देने के लिए किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं है. आपके पास मेरी पढ़ाई लिखाई के पैसे थे. आपने करा दी. मेरी स्ट्रगल सिर्फ मेरे साथ है. मुझे खुद को खुद जैसा रखने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है. उसने मुझे बताया कि क्यों वो यूट्यूब पर इतनी खुश रहती हैं. जबकि उसके जेनरेशन के सभी लोग ऑनलाइन रहते हैं, लेकिन वो इससे कमाती है. अनुराग ने बताया कि आलिया ने उनसे कहा था कि उन्हें ये जानने की जरूरत नहीं है कि वो कितना कमाती है.
आलिया ने अनुराग से कहा कि - मैं जैसे भी कमा रहीं हूं, कमा रही हूं ना? अपना किराया खुद दे रही हूं. आपको क्या प्रॉब्लम है? अनुराग ने कहा कि सही बात है, वो एक इंडीपेंडेंट लड़की है, अपना खर्च खुद उठाती है. उसे मेरी जरूरत नहीं है. आलिया को अनुराग की स्ट्रगल स्टोरी से कोई लेना देना नहीं है. अनुराग ने पेरेंटिंग पर बताया कि हमें उनकी जिंदगी उन्हें उनके तरीके से जीने देनी चाहिए.