इस साल रिलीज हुई फिल्म पुष्पा के बारे में क्या ही कहें. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तबाही तो मचाई ही. साथ ही लोगों के दिल भी जीते. पुष्पा के गाने इस कदर हिट हुए कि आज भी उनपर रील्स बनाए जा रहे हैं. पुष्पा की फैन अनुपम खेर की मां भी हो गई हैं.
अनुपम खेर ने शेयर किया मां का वीडियो
इसका सबूत देता है एक्टर की मां का एक डांसिंग वीडियो. इसमें वे पुष्पा के फेमस सॉन्ग श्रीवल्ली के हुक स्टेप को फॉलो करती दिख रही हैं. अनुपम खेर की मां का ये वीडियो काफी मजेदार है. जिस खुशी और जोश के साथ वे वीडियो में डांस कर रही हैं उसकी तारीफ तो करनी बनती है. ये वीडियो देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्टर की मां कितनी हैपनिंग और जिंदगी को सेलिब्रेट करने वाली शख्सियत हैं.
7 साल बाद Kumkum Bhagya को अलविदा कह रहे Shabir Ahluwalia? नए शो में होगी एंट्री!
इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन लिखा- ये एपिक है. इस वीडियो पर सेलेब्स के ढेरों कमेंट्स देखे जा सकते हैं. डेलनाज ईरानी ने लिखा- सो एडोरेबल, निशा रावल का एक्टर की मां को क्यूटीपाई कहा है. फैंस और सेलेब्स ने एक्टर की मां को ढेर सारा प्यार भेजा है.
बनारस घाट पर सुकून के पल बिताती दिखीं Akshra Singh, पर ये स्पेशल वन कौन है?
अनुपम खेर की मां को वैसे सोशल मीडिया स्टार कहना गलत नहीं होगा. अनुपम खेर इंस्टा पर मां संग चिटचैट के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. अनुपम खेर अपनी मां के काफी करीब हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती है.
तो आपकी कैसा लगा एक्टर की मां का ये डांसिंग वीडियो? क्यूट है ना?