scorecardresearch
 

Holi Song: होली सॉन्ग में Khesari Lal Yadav का देसी अंदाज, सरसों के खेत में को-एक्ट्रेस को लगाया रंग

खेसारी लाल अपने देसी अंदाज के लिये जाने जाते हैं. इस गाने में खेसारी लाल अपने अंदाज से लोगों को खुश करते दिखे. होली सॉन्ग को सरसों के खेतों बीच फिल्माया गया है. खेसारी लाल ने फेसबुक पर म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि अगर उनका ये गाना लोगों को पसंद आया, तो वो आगे और भी ऐसे गाने बनायेंगे.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, रानी
खेसारी लाल यादव, रानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी लाल का होली सॉन्ग
  • हिट है खेसारी का होली सॉन्ग

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के गाने सुनने के बाद आस-पास होली सा माहौल हो जाता है. वो इसलिये, क्योंकि होली से पहले ही खेसारी लाल के गाने सोशल मीडिया पर गरदा उड़ा रहे हैं. इन दिनों खेसारी लाल के एक ऐसे ही गाने की धूम है. यूं समझ लीजिये कि एक्टर के नये वीडियो ने रिलीज होते ही इंटरटनेट पर तहलका मचा दिया है. 

हिट है खेसारी लाल का होली सॉन्ग
होली के मौके पर चार चांद लगाने के लिये खेसारी लाल अपना न्यू सॉन्ग 'जा कमाए रजऊ' लेकर हाजिर हैं. खेसारी लाल के न्यू सॉन्ग 'जा कमाए रजऊ' को रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं, लेकिन वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. वीडियो में खेसारी लाल अपनी को-एक्ट्रेस रानी संग जमकर होली खेलते दिख रहे हैं. 

लेडी लव Malaika Arora के प्यार में खोये दिखे Arjun Kapoor, Valentine Day पर कही दिल की बात

'जा कमाए रजऊ' गाना कृष्‍णा बेदर्दी द्वारा लिखा गया है. वहीं इसका म्यूजिक टिंकू तूफान केसरी ने तैयार किया है. हमेशा की तरह ये होली सॉन्ग खुद खेसारी लाल ने गाया है. सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए खेसारी लाल ने बताया था कि होली पर फिल्माया गया ये गाना, भोजपुरी के गंवई मिजाज को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. 

Advertisement

Randhir Kapoor Birthday: जब टूट गया था राज कपूर के बेटे का परिवार, सालों पहले बबिता से अलग हुए रणधाीर, नहीं लिया तलाक

गाने में है देसी फील 
खेसारी लाल अपने देसी अंदाज के लिये जाने जाते हैं. इस गाने में खेसारी लाल अपने अंदाज से लोगों को खुश करते दिखे. होली सॉन्ग को सरसों के खेतों बीच फिल्माया गया है. खेसारी लाल ने फेसबुक पर म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि अगर उनका ये गाना लोगों को पसंद आया, तो वो आगे और भी ऐसे गाने बनायेंगे. 

आप चाहते हैं ना कि खेसारी लाल यादव ऐसे गाने बनायें?

 

Advertisement
Advertisement