बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर की लव स्टोरी बहुत कमाल की है. इसे बॉलीवुड सितारों की सबसे खूबसूरत लव स्टोरीज में से एक कहा जा सकता है. अनिल के फैन्स जानते हैं कि किस तरह एक्टर ने तब तक शादी नहीं की थी जब तक उन्होंने सुनीता के लिए एक कुक और एक हाउसहेल्प रखने लायक पैसे कमाना शुरू नहीं कर दिया था. आज भी अनिल सुनीता की उतनी ही केयर करते हैं और दोनों के बीच तकरीबन वैसा ही प्यार है.
हाल ही में अनिल कपूर ने अपनी बेटर हाफ को एक प्यारा सा तोहफा दिया है. अनिल ने सुनीता के 56वें जन्मदिन पर उन्हें एक बिलकुल नई मर्सडीज कार तोहफे में दी है. फोटोग्राफर्स ने उनके घर के बाहर खड़ी इस खूबसूरत गाड़ी की तस्वीरें क्लिक कीं और अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ये एक डार्क ब्लैक मर्सडीज बेंज GLS है जिसकी वर्तमान कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये है.
अनिल कपूर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. उनके साथ तस्वीरें साझा करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, "मेरी मोहब्बत सुनीता कपूर के लिए. ट्रेन के थर्ड क्लास कंपार्टमेंट से लेकर लोकल बसों तक और रिक्शा से लेकर काली पीली तक, इकॉनमी से लेकर बिजनेस और फर्स्ट क्लास में उड़ने तक और तंग होटलों में ठहरने से लेकर लेह लद्दाख में टेंट में रुकने तक हमने सब कुछ चेहरे पर एक मुस्कुराहट लिए किया है."
सोनम कपूर ने भी दीं शुभकामनाएं
सोनम ने भी ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपनी मां सुनीता कपूर के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मां एक ऐसा आसान शब्द है, लेकिन मेरे लिए इसका मतलब शायद ही कभी सुना हो. आज मैं जो कुछ भी हूं, उसके लिए मेरी मां के प्यार ने मुझे रास्ता दिखाया.' सोनम की इस पोस्ट पर सुनीता को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. उनके फैंस इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए थक नहीं रहे.