बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म 'Kalki 2898 AD' है. और फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साइंस फिक्शन मूवी को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. अमिताभ के बर्थडे के मौके पर फिल्म से उनका लुक सामने आया है. हालांकि, फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही आ गया था, जहां अमिताभ की एक झलक देखने को मिली थी. पर फैन्स को सरप्राइज देते हुए बिग बी के बर्थडे पर पूरा लुक रिलीज किया गया है.
अमिताभ का लुक वायरल
अमिताभ बच्चन का एक बारी को लुक देखकर आप हैरान हो सकते हैं, इसलिए सावधान हो जाइए...
पहाड़ों की चट्टान पर सफेद कपड़ों में लिपटा हुआ एक शख्स खड़ा है. लंबी दाढ़ी, माथे पर चंदन का तिलक, जताएं और हाथ में बड़ा सा डंडा वो भी एक अजीब शेप वाला, मुंह पर कपड़ा बांधे अमिताभ की सिर्फ आंखें दिख रही हैं. आसपास आग की लपटे हैं, जिनसे वो एक पर्सेंट भी डर नहीं रहे हैं. कह सकते हैं कि इस बार अमिताभ की फिल्म जोरदार धमाका करने वाली है. वर्ल्ड क्लास सिनेमा से फैन्स इनकी तुलना कर रहे हैं.
रिलीज हो चुका 'कल्कि 2898 AD' का टीजर
कुछ समय पहले जब 'कल्कि 2898 AD' का टीजर रिलीज हुआ था तो उसमें देखा गया था कि कैसे बुरी शक्तियों ने लोगों पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. हर तरह हाहाकार मचा है. हिंसा हो रही है. मायूसी छाई हुई है. तभी लोगों के दुख हरने हीरो आता है. प्रभास वॉरियर के रोल में हैं. जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने का काम करेंगे. वहीं, अमिताभ बच्चन नए अंदाज में दुनिया को बचाने में प्रभास की मदद करेंगे या फिर दुनिया को तबाह करते नजर आएंगे. हालांकि, अबतक क्लियर नहीं हो पाया है कि अमिताभ एक विलेन का रोल इस फिल्म में अदा करने वाले हैं या फिर प्रभास के साथ एक हीरो का.
फिल्म से दीपिका पादुकोण का अभी पूरा लुक सामने नहीं आया है. हालांकि, टीजर में जितना दिख सका, वो ये कि वह अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करती नजर आने वाली हैं. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा सुनाई पड़ता है. सीन्स भी पावरफुल दिखाई देते हैं. पर जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा, तब थोड़ी स्टोरीलाइन की पिक्चर क्लियर होती नजर आएगी. और फिर फिल्म जब रिलीज हो जाएगी तब तो पूरी कहानी का खुलासा हो ही जाएगा. फैन्स का ये इंतजार जल्द खत्म होगा. फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही रिवील होगी. बस कुछ दिन और...