scorecardresearch
 

Jhund Trailer Out: झोपड़ पट्टी के बच्चों संग 'झुंड' बनाएंगे Amitabh Bachchan, मिलेगी कामयाबी?

अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म झुंड का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब जल्द आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है. 4 मार्च को अमिताभ की ये फिल्म रिलीज होगी. नागराज मंजुले की ये मूवी स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आप भी देखें और बताएं कैसा लगा.

Advertisement
X
फिल्म झुंड का पोस्टर
फिल्म झुंड का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झुंड में कोच की भूमिका में दिखेंगे अमिताभ
  • 4 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

स्पोर्ट्स ड्रामा तो आपने कई देखी होंगी और खिलाड़ी भी, लेकिन फिल्म झुंड जैसे खिलाड़ी और ऐसी स्पोर्ट्स ड्रामा शायद ही आपने कभी देखी होगी. अमिताभ बच्चन की इस मचअवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जो काफी दमदार और प्रॉमिसिंग है.

झुंड की क्या है कहानी?

फिल्म की कहानी स्पोर्ट्स कोच विजय की है, जो बेपरवाह और बेफिक्र झोपड़ पट्टी के बच्चों में टैलेंट देखता है. उनकी जिंदगी को संवारना चाहता है. गली-मोहल्ले के वो लड़के जो लड़ाई, चोरी, नशेबाजी, मारपीट, गुंडई करने में उनकी जिंदगी कट रही है. उन बिगड़े और शैतान बच्चों के साथ मिलकर विजय फुटबॉल टीम बनाना चाहता है. है ना मजेदार और हटके सीक्वेंस?

Bappi Lahiri को नहीं थी Sleep Apnoea की समस्या, बेटे Bappa Lahiri ने बताई निधन की असली वजह
 

देखें ट्रेलर...

लेकिन इस रास्ते में कई रुकावटें आती हैं. जिसका समय समय पर विजय को सामना करना पड़ता है. ये बच्चे सुधरना भी चाहते हैं  लेकिन समाज उन्हें इसका मौका नहीं देता. अमिताभ फिल्म में विजय का रोल निभा रहे हैं. दमदार कहानी और एक्टिंग में चार चांद लगाता है म्यूजिक कंपोजर अजय अतुल के संगीत. फिल्म सैराट और धड़क में आपने इनके हिट नंबर्स सुने ही होंगे. ट्रेलर देखने के बाद एक बात तो साफ है अमिताभ बच्चन को इस रोल में देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होने वाली है. उनकी सधी हुई अदाकारी मस्ट वॉच वाइब्स देती है.

Advertisement

जैकलीन-नोरा ही नहीं, ठग Sukesh Chandrashekhar की लिस्ट में सारा और जाह्नवी भी रहीं, दिए थे महंगे गिफ्ट
 

डायरेक्टर नागराज मंजुले फिल्म झुंड के डायरेक्टर हैं. झुंड स्लम सॉकर्स NGO के फाउंडर विजय बरसे की जिंदगी से इंस्पायर बताई जा रही है. फिल्म में आपको सैराट की लीड जोड़ी भी देखने को मिलेगी. आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू अहम रोल में नजर आएंगे. झोपड़ पट्टी के बच्चों के साथ कोच विजय का संघर्ष आपको सिनेमाघरों में 4 मार्च को देखने को मिलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement