scorecardresearch
 

पर्दे पर अमिताभ बच्चन का मां संग रहा खास रिश्ता, इन एक्ट्रेस ने निभाया रोल

अमिताभ बच्चन अकेले एक्टर हैं जिन्होंने अपनी हीरोइनों के साथ प्रेमी और उनके बेटे का रोल सबसे ज्यादा बार पर्दे पर निभाया है. एक्ट्रेस निरुपा रॉय ने इतनी बार अमिताभ की मां का रोल निभाया कि उन्हें 'मदर ऑफ बॉलीवुड' कहा जाने लगा था. आज हम आपको बिग बी की इन्हीं ऑनस्क्रीन मांओं के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
विद्या बालन, निरुपा रॉय के साथ अमिताभ बच्चन
विद्या बालन, निरुपा रॉय के साथ अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. शहंशाह, एंग्री यंग मैन, बिग बी जैसे नामों से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन के लिए तो आज का दिन खास है ही, साथ ही उनके देश और दुनियाभर के फैंस के लिए भी आज जश्न का दिन है. 1969 में 27 साल की उम्र में अमिताभ ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी थी.

इस फिल्म से लॉन्च होने के बाद उन्हें कई बेहतरीन फिल्मों में अलग-अलग रोल निभाए. बच्चन खुद तो सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए, साथ ही अपने साथ औरों को भी अलग पहचान दिलवाते चले गए थे. वो अकेले एक्टर हैं जिन्होंने अपनी हीरोइनों के साथ प्रेमी और उनके बेटे का रोल सबसे ज्यादा बार पर्दे पर निभाया है. तो वहीं एक्ट्रेस निरुपा रॉय ने इतनी बार अमिताभ की मां का रोल निभाया कि उन्हें 'मदर ऑफ बॉलीवुड' कहा जाने लगा था. आज हम आपको बिग बी की इन्हीं ऑनस्क्रीन मांओं के बारे में बता रहे हैं.

रोहिणी हट्टंगड़ी

अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म अग्निपथ को आखिर कौन भूल सकता है. विजय दीनानाथ चौहान का किरदार आज भी बिग बी के फैंस के मन में बसा हुआ है. आज भी उनके फैंस इस फिल्म के डायलॉग बोलने की दरख्वास्त उनसे करते हैं. इस बड़ी फिल्म में विजय की मां का रोल एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगड़ी ने निभाया था.

Advertisement

वहीदा रहमान 

बॉलीवुड में चौदहवीं का चांद कहलाने वालीं वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन को कई बार बड़े पर्दे पर साथ में देखा गया. 40 की उम्र पार करने के बाद वहीदा को लीड रोल मिलने बंद हो गए थे. उन्होंने 1978 में आई त्रिशूल, 1982 में आई नमक हलाल और 1993 में आई फिल्म कुली में अमिताभ की मां का रोल निभाया था.

निरुपा रॉय 

निरुपा रॉय ने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया था. माना जाता है कि उनसे बेहतर एक मां के किरदार को किसी ने नहीं निभाया है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की मां का रोल निरुपा ने कई फिल्मों में निभाया था. फिल्म दीवार में निरुपा रॉय, सुमित्रा देवी के किरदार में दिखी थीं, जिसे आज भी एक यादगार रोल माना जाता है. इसके साथ उन्होंने फिल्म खून पसीना, सुहाग, अमर अकबर एंथनी, मर्द, गंगा जमना सरस्वती और लाल बादशाह जैसी फिल्मों में अमिताभ की मां का किरदार निभाया, जिसे दर्शक आज भी पसंद करते हैं.

शर्मीला टैगोर 

सबसे पहले बात शर्मिला टैगोर की. बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन का चार्म 70 के दशक में था. हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक अमिताभ ने बंगाली ब्यूटी शर्मीला टैगोर के साथ काफी काम किया है. 1982 में आई फिल्म देश प्रेमी में 38 साल की शर्मीला टैगोर ने 40 साल के अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया था. 

Advertisement

विद्या बालन

इस लिस्ट में सबसे यंग एक्ट्रेस विद्या बालन ही हैं. बात 2009 की है, जब एक बहुत ही अलग फिल्म 'पा' को आर बाल्की लेकर आए थे. इस फिल्म की कहानी औरो नाम के एक लड़के पर आधारित थी, जो परोगेरिया नाम के एक रेयर जेनेटिक डिसॉर्डर से जूझ रहा था. इस फिल्म में अमिताभ ने बीमार औरो का रोल निभाया था और विद्या बालन उनकी मां बनी थीं. उस समय विद्या की उम्र 30 साल थी और बच्चन 67 साल के थे.

राखी 

वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर के अलावा राखी गुलजार ने भी अमिताभ बच्चन की मां का रोल पर्दे पर निभाया है. राखी उन एक्ट्रेसेज में से भी हैं, जो बिग बी की प्रेमिका बनी नजर आा चुकी हैं. 1982 में आई फिल्म शक्ति में 35 साल की राखी ने 40 साल के अमिताभ की मां का रोल निभाया था. 

जोहरा सहगल 

फिल्म चीनी कम के साथ अमिताभ बच्चन ने हिन्दी सिनेमा में हलचल मचा दी थी. उनकी और तब्बू की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था और उनपर सवाल भी उठाए गए थे. इस फिल्म में अमिताभ ने एक मिडल एज शख्स की भूमिका निभाई थी, जो अपनी मां के साथ रहता है. एक्ट्रेस जोहरा सहगल ने इस छोटे लेकिन जरूरी रोल को निभाया था.  

Advertisement

अचला सचदेव 

फिल्म कभी खुशी कभी गम की बूढ़ी दादी को आखिर कौन भूल सकता है. दादी के छोटे से रोल को इस बड़ी फिल्म में एक्ट्रेस अचला सचदेव ने निभाया था. वह कड़क यश रायचंद की मां बनी थीं, जिनके निधन के बाद रायचंद परिवार में राहुल की वापसी होती है.

 

Advertisement
Advertisement