सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान की हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म पर चल रहे विवादों के बीच किंग खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. सेशन में एक फैन ने शाहरुख से पठान को पोस्टपोन करने की रिक्वेस्ट भी कर डाली. इसका किंग खान ने जो जवाब दिया, वो वायरल हो रहा है.
क्या पठान पोस्टपोन करेंगे शाहरुख?
शाहरुख के मजेदार अंदाज के तो फैंस हमेशा से ही दीवाने रहे हैं. वो जब भी #AskSRK सेशन करते हैं, उनके दिलचस्प जवाब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. शाहरुख ने अपने खास स्टाइल में फैंस के सवालों के जवाब दिए.
#AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने मजेदार कारण बताते हुए शाहरुख से उनकी फिल्म पठान पोस्टपोन करने की रिक्वेस्ट कर डाली. यूजर ने किंग खान से कहा- 'सर 25 जनवरी को मेरी शादी है. प्लीज क्या आप पठान को 26 जनवरी तक के लिए पोस्टपोन कर सकते हैं. ये बहुत अच्छा होगा. थैंक्यू.' अब फैन के इस दिलचस्प सवाल का बॉलीवुड के बादशाह ने भी इतना सॉलिड जवाब दिया, जिसे जानकर आप SRK के फैन हो जाएंगे.
शाहरुख ने कहा- तुम शादी 26 को कर लो ( रिपब्लिक डे परेड के बाद). छुट्टी भी है उस दिन. शाहरुख के इस जवाब को देखकर फैंस उनके एक बार फिर मुरीद हो गए. सोशल मीडिया पर हर तरफ किंग खान ही छाए हुए हैं.
Tum shaadi 26 ko karlo ( Republic Day parade ke baad ) chutti bhi hai us din….#Pathaan https://t.co/XmoUdSYa29
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
25 जनवरी को रिलीज होगी पठान
शाहरुख और दीपिका पादुकोण की मच-अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख का खास अवतार दिखने वाला है. फैंस अपने फेवरेट स्टार को पर्दे पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. लेकिन रिलीज से करीब 1 महीने पहले पठान पर विवाद खड़ा हो गया है.
दरअसल, जैसे ही फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ तो कई लोगों ने इसमें दीपिका की केसरी रंग की बिकिनी और शाहरुख संग उनके रोमांस पर नाराजगी जताई. कुछ धार्मिक संगठन पठान को बायकॉट करने और बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. हालांकि, विवादों के बीच शाहरुख को उनके फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. अब देखते हैं रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.