scorecardresearch
 

राज कुंद्रा ने डिएक्टिव किया अपना Facebook- Instagram, शिल्पा बोलीं- कंफर्ट जोन से निकलना जरूरी

राज कुंद्रा ने पिछले दिनों ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट किया है. ऐसे में राज के डिलीट अकाउंट के कुछ मिनटों बाद ही शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क नोट शेयर की है. फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह शिल्पा की यह नोट राज की ओर इशारा करती है.

Advertisement
X
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज कुंद्रा के अकाउंट डिलीट होते ही शिल्पा ने शेयर किए नोट
  • कहा, खुद की खोज जरूरी

पोर्न वीडियो केस में फंसे राज कुंद्रा अब जेल से बाहर हैं. इस केस के बाद राज सोशल मीडिया पर बहुत नजर आएं. पिछले दिनों उन्होंने इससे ब्रेक लेने का ही फैसला कर लिया. राज ने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए हैं.

अकाउंट के डिलीट होते ही शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में शिल्पा ने किताब का एक पन्ना शेयर किया है. इस पन्ने पर लिखा नोट राज कुंद्रा के डिलीट इंस्टाग्राम स्टोरीज की ओर इशारा करता है. 

जब Shah Rukh Khan ने कहा था- मुझे गालियां मत दो, मेरा दिल्ली का जानवर जाग जाता है

शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम स्टोरी

खुद की खोज जरूरी 

‘wilderness of intuition’ के इस नोट में Alan Alda की क्वोट कहती है, आपको अपने कंफर्ट के शहर से बाहर निकलकर इंट्यूशन की जंगल में जाना होगा. आप जो भी डिस्कवर करेंगे, वो बेहद ही खूबसूरत होगा और जो आप इसमें खुद की खोज करेंगे. 

बर्थडे के बाद सामने आई Aishwarya Rai की Pool side party की तस्वीरें

क्या कहता है शिल्पा का मेसेज 

यह किताब अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की बात कहता है, हम अपनी सहूलियतों की गिरफ्त में हैं. हमें बेशक अपनी जिंदगी से कंपलेन होंगी. चीजें परफेक्ट नहीं होती हैं लेकिन हमें पता है कि हम कौन हैं और कहां जा रहे हैं. हम इससे समझौता भी कर लेते हैं. अगर आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़े, तो क्या हो. किसी दूसरे देश में सालों गुजारने के बाद हमें खुद और दुनिया को देखने के नजरिए में बदलाव जरूर आएगा. एक बहुत बड़ा लॉस, साथ ही बहुत बड़ा बदलाव, हमें ऐसी जगह धकेल सकता है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. मुझे अपने इस कंफर्टजोन ने बाहर निकलने की जरूरत है और देखना है कि क्या बदलाव आता है. 

Advertisement

कंफ्यूज्ड हैं फैंस 

राज कुंद्रा के बाहर आ जाने के बाद शिल्पा शेट्टी ने एक भी तस्वीर राज संग शेयर नहीं की है. वहीं शिल्पा ने राज के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा था. फैंस इस कंफ्यूजन में है कि आखिर शिल्पा और राज का यह रिलेशन किस दिशा में जा रहा है. 
 

Advertisement
Advertisement