scorecardresearch
 

कटरीना ने मारा ऐसा डायलॉग, Amitabh Bachchan बोले- हमारे पेट पर लात मार दिया

कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार में इस बार बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और उनके साथ कटरीना कैफ आ रही हैं. शो के प्रोमो ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. इस दौरान कटरीना और बिग बी के बीच की डायलॉगबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन
कटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना और अमिताभ बच्चन के बीच चला डायलॉग बैटल
  • सूर्यवंशी के प्रमोशन के लिए पहुंची टीम

अगर किसी मंच में सदी के महानायक, खिलाड़ी कुमार और ग्लैमरस एक्ट्रेस कटरीना कैफ एक साथ आ जाए, तो फैंस का उत्साहित होना  लाजमी है. इतने बड़े स्टार्स  जब होंगे, तो फिल्मी गॉसिप और डायलॉग्स का सिलसिला चलेगा ही. खासकर दिवाली में यह ऐपिसोड दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

डायलॉग बैटल करते नजर आए स्टार्स 

कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार का प्रोमो आ चुका है. दीवाली के इस स्पेशल ऐपिसोड में सूर्यवंशी के स्टार्स अक्षय कुमार और कटरीना कैफ और डायरेक्टर रोहित शेट्टी मौजूद होंगे. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ का डायलॉग बैटल भी नजर आया. फिल्म अग्निपथ के आइकॉनिक डायलॉग्स को ये दोनों स्टार्स दोहराते नजर आए जिसमें बिग बी ने खुद को विजय दीना नाथ चौहान बताते हुए इंट्रोड्यूस किया था. 

Diwali पर बॉलीवुड में नहीं होगी कोई बड़ी सेलिब्रेशन पार्टी? ऐसी है चर्चा

हमारे पेट पर लात मार दिया 

कटरीना के मुंह से डायलॉग सुनने के बाद अमिताभ उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. बिग बी ने कहा, क्या बात है मैडम.. हमारे पेट पर लात मार दिया है. 

सेलिब्रिटीज को डेडिकेटेड है शानदार शुक्रवार

Advertisement

केबीसी के इस सीजन में हर शुक्रवार की शाम सेलिब्रिटी गेस्ट्स बुलाए जाते हैं. पिछली बार राजकुमार राव और कृति सैनन नजर आए थे. वहीं दीपिका पादुकोण, फराह खान, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक गांधी, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स इसमें बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत कर चुके हैं. 

Bigg Boss 15 Written Updates: विशाल के लिए करण-तेजस्वी से भिड़ीं शमिता, गौतम गुलाटी ने जय की लगाई क्लास

सूर्यवंशी की प्रमोशन के लिए पहुंचे अक्षय-कटरीना 

इन दिनों अक्षय-कटरीना अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में खासे व्यस्त नजर आ रहे हैं. इस कॉप ड्रामा में अक्षय कुमार एंटी टेरेरिज्म स्क्वॉड चीफ की भूमिका में हैं. जो रणवीर सिंह की सिंबा के फॉर्स को जॉइन करते हैं. वहीं कटरीना इस फिल्म में डॉक्टर के किरदार में नजर आएंगी. 

5 नवंबर को होगी रिलीज 

मार्च में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित नजर आए थे. अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए करण ने कहा था, कि एक लंबे समय से सिनेमा खुलने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए इस फिल्म के रूप में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा. ट्रेलर के दौरान ही फिल्म की एनर्जी इतनी हाई है, रिलीज के बाद धमाका होना तय है. बता दें फिल्म 5 नवंबर को यह सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement