scorecardresearch
 

पटना में रिलीज हुआ 'पुष्पा 2' का ट्रेलर, क्यों अल्लू अर्जुन ने चुना ये शहर? खेला बड़ा दांव

को-स्टार रश्मिका मंदाना भी अल्लू अर्जुन के साथ पटना पहुंची हैं. पटना के गांधी मैदान में ट्रेलर कुछ ही मिनटों में रिलीज होने वाला है. समय है 6 बजकर 3 मिनट. आखिर यही टाइम और पटना शहर ही अल्लू ने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के लिए क्यों चुना है.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए 17 नंबर का दिन खास है. पटना, बिहार में अल्लू अपनी फिल्म 'पुष्पा : द रूल' का ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं. बड़े बजट में बनी इस फिल्म से अल्लू को काफी उम्मीदें हैं. हों भी क्यों न, आखिर लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार जो दिया था. 

को-स्टार रश्मिका मंदाना भी अल्लू अर्जुन के साथ पटना पहुंची हैं. पटना के गांधी मैदान में ट्रेलर कुछ ही मिनटों में रिलीज होने वाला है. समय है 6 बजकर 3 मिनट. आखिर यही टाइम और पटना शहर ही अल्लू ने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के लिए क्यों चुना है. इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है. 

क्यों पटना में हो रहा ट्रेलर रिलीज?
'पुष्पा 2' को बड़ी फिल्म बनाने के लिए जरूरी है कि मेकर्स उस भीड़ को भी जमकर थिएटर्स तक खींच सकें, जो हिंदी फिल्मों को बड़ा बनाने वाली मास ऑडियंस है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में बहुत सारे छोटे शहर और कस्बे ऐसे हैं जहां लोग साल में आने वाली गिनी चुनी मास फिल्मों का इंतजार करते हैं. और 'पुष्पा 2' ऐसी ऑडियंस के लिए परफेक्ट फिल्म है.

Advertisement

'पुष्पा' की देसी हिंदी ऑडियंस में पॉपुलैरिटी एक बड़ा फैक्टर है, जिसे मेकर्स 'पुष्पा 2' के लिए पूरी तरह इस्तेमाल करना चाहेंगे. 'पुष्पा 1: द राइज' ने बिहार और यूपी के सिंगल स्क्रीन्स में शानदार बिजनेस किया था. अगर आपको याद हो तो फिल्म के गाने 'श्रीवल्ली' का एक रीजनल सिंगर ने भोजपुरी वर्जन भी गाया था, जो रातोंरात जबरदस्त हिट हो गया था. 

हाल ही में RRR स्टार राम चरण ने भी अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' का टीजर लॉन्च इवेंट लखनऊ में किया था. मगर पटना जैसी ठेठ देसी हिंदी मार्किट में, साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट, अल्लू अर्जुन की तरफ से ऑडियंस को सीधा मैसेज है- 'आपको एंटरटेनमेंट देने के लिए मैं बैठा हूं'. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement