
लड़कियों का अपने पार्टनर्स के कपड़े चुराने की आदत पुरानी है. अक्सर ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट भी आपको मिल ही जाते हैं. कहते हैं कि लड़की ने एक बार अपने पार्टनर का कपड़ा ले लिया तो कभी वापस नहीं करती. आलिया भट्ट ने भी अब कुछ ऐसा ही किया है. आलिया ने अपने नए फोटोशूट के लिए पति रणबीर कपूर की ब्लेजर चुरा ली है.
आलिया ने चुराया रणबीर का ब्लेजर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. आलिया प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में कपल के लिए हर दिन खास है और दोनों हर दिन को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' का प्रमोशन भी कर रही हैं. प्रमोशन के लिए निकलीं आलिया ने अपने लेटेस्ट लुक से सुर्खियां बटोरी हैं.
आलिया भट्ट ने ब्लैक एंड ग्रे ड्रेस पहने फोटोज को शेयर किया है. इस खूबसूरत सेक्विन ड्रेस के साथ आलिया ने ब्लैक ओवरसाइज ब्लेजर पहना. इस आउटफिट में अपनी फोटोज को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'पति बाहर गया है तो मैंने उसका ब्लेजर चुराकर अपना लुक पूरा कर लिया. थैंक यू मेरे डार्लिंग्स.'

फैंस ने किए मजेदार कमेंट
फोटोशूट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा आलिया के कैप्शन पर भी यूजर्स और सेलेब्स हंस रहे हैं. अनन्या पांडे ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'आलिया...' पूजा भट्ट ने लिखा, 'हॉट.' आलिया की मां सोनी राजदान ने कमेंट में हार्ट और लाफिंग इमोजी शेयर की. कुछ यूजर्स आलिया भट्ट से मजे लेने में भी लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'तो क्या हुआ? रणबीर ने भी तो तुम्हारा दिल चुराया है.' दूसरे ने लिखा, 'आप बहुत सुंदर लग रही हो.'
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने पांच सालों तक एक दूसरे को डेट किया. जून 2022 में आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. आलिया ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो शेयर की थी. उनके साथ रणबीर कपूर थे. फोटो में आलिया अपनी सोनोग्राफी करवाते हुए काफी खुश नजर आ रही थीं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि उनका बेबी जल्द ही आएगा. 5 अगस्त को आलिया भट्ट फिल्म डार्लिंग्स में नजर आएंगी.