बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. अकसर ही आलिया को बाहर घूमते और पति रणबीर कपूर के साथ समय बिताते देखा जाता है. ऐसे में उनके बेबी बंप और प्रेग्नेंसी ग्लो के चर्चे होते हैं. आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का इंतजार तो फैंस कर ही रहे हैं. साथ ही वह अपना हॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं. अब आलिया ने बताया है कि अपनी को-स्टार गैल गडोट को जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी तो एक्ट्रेस का रिएक्शन कैसा था.
आलिया भट्ट, नेटफ्लिक्स की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ 'फिफ्टी शेड ऑफ ग्रे' फेम एक्टर जेमी डोरनन और 'वंडर वुमन' गैल गडोट नजर आने वाली हैं. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में आलिया भट्ट पहली बार एक्शन करती नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म में काम और गैल के बारे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है.
कैसा था एक्शन मूवी का एक्सपीरियंस?
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने कहा, 'वह (फिल्म की टीम) बहुत मिलनसार थी और इस बात को सोचकर मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली समझती हूं. क्योंकि मैं अपनी पहली एक्शन मूवी शूट कर रही थी और मुझे एक स्टंट करना था. लेकिन वह लोग मेरे बारे में जानते थे तो उन्होंने सुरक्षित तरीके से काम किया. मेरे बॉडी डबल्स थे और मुझे बहुत सहज महसूस करवाया गया था. और यही बात मायने रखती है. खासकर जब आप कोई चीज पहली बार कर रहे हो. यह बहुत मजेदार एक्सपीरियंस था.'
प्रेग्नेंसी की खबर पर गैल ने दिया ये रिएक्शन
उन्होंने आगे बताया, 'मैंने गैल को कॉल किया था. मैंने उन्हें कहा मैं प्रेग्नेंट हूं और मैं आ रही हूं. और उन्होंने जवाब में कहा, 'ओह माय गॉड, ये बेहतरीन होने वाला है.' उनका रिएक्शन सही में प्यारा था. उस समय उनके पति जेरन भी उनके साथ थे और उन्होंने कहा था, 'यह अच्छा ओमेन है. यह एक अच्छी बात है. इससे पता चलता है कि सबकुछ अच्छा होगा. यह फिल्म के लिए बढ़िया है.' वह बहुत प्यारे और सपोर्टिव थे.'
जुलाई के महीने में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग को पूरा किया था. उन्होंने फिल्म के क्रू और गैल गडोट के साथ फोटोज भी शेयर की थीं. प्रेग्नेंसी की बात करें तो आलिया भट्ट ने 27 जून को अपने प्रेग्नेंट होने का ऐलान एक इंस्टाग्राम पोस्ट से किया था. उन्होंने अपनी सोनोग्राफी होते हुए फोटोज शेयर की थी. आलिया ने 14 अप्रैल को एक्टर रणबीर कपूर संग शादी रचाई थी.