scorecardresearch
 

मीडिया से मिलने आए Ranbir Kapoor, दुल्हनिया Alia Bhatt को गोद में उठाकर भागे!

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor First Appearance Photos: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद बतौर पति-पत्नी फैन्स के सामने पहली बार नजर आए. इस दौरान दोनों ने एक-दूजे का हाथ थामा हुआ था. सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पब्लिक में आने वाले हैं पति-पत्नी
  • आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की हुई शादी
  • फैन्स हुए एक्साइटेड

Alia Bhatt Ranbir Kapoor First Public Appearance Photo: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंधने के बाद पहली बार पब्लिक के सामने आए. बतौर पति-पत्नी फैन्स दोनों को साथ देख बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ढेर सारी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

आलिया-रणबीर का पहला पब्लिक अपीयरेंस
शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही मीडिया से कुछ ही मिनटों के लिए रूबरू हुए. आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी. इस ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी पर बेहद ही बारीक तिल्ला वर्क किया था. हैंडवुवन टिशू वेल लगा था. इस साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने सब्यासाची हेरिटेज जूलरी पहनी थी. जूलरी में अनकट डायमंड्स लगे थे और हाथ में पर्ल्स थे.

आ गया हसीन पल! आज Alia Bhatt के दूल्हे राजा बनेंगे Ranbir Kapoor, मुकम्मल होगा लव बर्ड्स का प्यार

वहीं, रणबीर कपूर ने सिल्क की शेरवानी पहनी थी, जिसपर अनकट डायमंड बटन्स लगे थे. सिल्क ऑर्गेंजा साफा बांधा था. जरी मरोड़ी एम्ब्रॉयड्री की शॉल कैरी की. कलगी, सब्यासाची हेरिटेज जूलरी की बनी थी, जिसपर डायमंड्स, एम्रेल्ड्स और पर्ल्स लगे थे. इसके साथ ही पर्ल का नेकलेस पहना था.  

Advertisement

 

आलिया भट्ट रणबीर कपूर

दूसरी बार आलिया को विदा करेंगी मां सोनी राजदान, जानें कब हुई पहली विदाई

मीडिया से जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रूबरू होने के लिए बाहर आए तो वापस लौटते समय रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाकर लेकर गए. रणबीर और आलिया साथ में बेहद ही खुश और क्यूट नजर आए. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आलिया भट्ट ने एक लॉन्ट नोट के साथ फोटोज शेयर की हैं. रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं और न ही उनका अकाउंट बना है. 

 

Advertisement
Advertisement