Alia Bhatt, Ranbir Kapoor Wedding: बॉलीवुड की सबसे खास शादियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रस्में जोरों-शोरों पर चल रही हैं. कपल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. शादी के फंक्शन्स से परिवार वालों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस की नजरें अब आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक पर टिकी हुई हैं. हर कोई आलिया को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेकरार है. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट अपनी शादी में फेमस डिजाइनर सब्यासाची का लहंगा पहनेंगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया अपनी बेस्ट फ्रेंड्स कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण की तरह सब्यासाची का डिजाइनर लहंगा पहनकर रणबीर कपूर की दुल्हन बनेंगी. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर बॉलीवुड की टॉप डीवाज सब्यासाची के डिजाइनर लहंगे में ही क्यों दुल्हन बनना चाहती हैं? आइए हम आपको बताते हैं सब्यासाची की डिजाइनिंग की वो खासियतें, जिनपर फिदा हैं बॉलीवुड की दुल्हनें.
- अट्रैक्टिव कलर्स
बॉलीवुड की दुल्हनें अपने वेडिंग लहंगे के कलर्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं. अनुष्का शर्मा ने जहां पिंक लहंगे में अपने ब्राइडल लुक को अलग रखा था तो वहीं, प्रियंका चोपड़ा से लेकर कटरीना, बिपाशा तक, बॉलीवुड की ज्यादातर डीवाज ने सब्यासाची के ट्रेडिशनल रेड लहंगे में ही शादी रचाई. इन एक्ट्रेसेस के वेडिंग लहंगों के कलर्स भले ही रेड हों, लेकिन सब्यासाची ने हर लहंगे में एक अलग एथनिक टच एड करके उसे खास बनाया.
Alia Bhatt ने रचाई रणबीर के नाम की मेहंदी, देखकर इमोशनल हुए Neetu Kapoor-Karan Johar
- सब्यासाची की बेल्ट साड़ी
मॉडर्न फैशन वर्ल्ड में साड़ी को भी कई अलग स्टाइल में पहना जाता है. लेकिन जो सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, वो है बेल्ट साड़ी. कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी करिश्मा कपूर कई एक्ट्रेस सब्यासाची की बेल्ट साड़ी में कहर ढा चुकी हैं. विंटेज हो या फिर ट्रेडिशनल लुक, सब्यासाची हर स्टाइल में एक्सपर्ट हैं.
कैसी बहू है आलिया? कब है शादी? Finally पहली बार Neetu Kapoor ने दिया जवाब
- फ्लोरल हेयर स्टाइल
आपने अगर सब्यासाची की ब्राइड्स को ध्यान से देखा होगा, तो आपको दुल्हनों के लुक में फूल जरूर मिल जाएंगे. सब्यासाची की ज्यादातर दुल्हन ट्रेडिशनल कल्चरल लुक को फॉलो करते हुए बालों में गजरे और फूलों को इस्तेमाल जरूर करती हैं.
- फ्लोरल प्रिंट्स
सब्यासाची के डिजाइनर आउटफिट्स में जिस डिटेलिंग में फ्लोरल वर्क या प्रिंट होता है, वो आपको दूसरे डिजाइनर्स के आउटफिट्स में कम ही देखने को मिलेगा. सब्यासाची के एथनिक आउटफिट्स में फ्लोरल डिजाइनिंग सबसे अलग और खूबसूरत होती है. कई बॉलीवुड डीवाज सब्यासाची की फ्लोरल डिजाइन साड़ी, सूट और लहंगे में अपने लुक को खास बना चुकी हैं.
- ट्रेडिशनल स्टाइल एम्ब्रॉयडरी
सब्यासाची ने अपने आउटफिट्स में कई पारंपरिक एम्ब्रॉयडरी को फिर से ट्रेंड का हिस्सा बनाया है. चाहें फिर पश्मीना हो, कांथा हो या फिर जरी, सब्यासाची को पारंपरिक एम्ब्रॉयडरी के लिए उनके प्यार के लिए जाना जाता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि सब्यासाची ने ही मॉर्डन फैशन वर्ल्ड में फिर से पारंपरिक एम्ब्रॉयडरी को जीवित किया है. अब ये देखना काफी एक्साइटिंग होगा कि आखिर बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा आलिया के ब्राइडल लुक को सब्यासाची कितना ज्यादा खूबसूरत और खास बनाते हैं.