बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने बॉलीवुड में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन करने के बाद हॉलीवुड में भी अपने टैलेंट का परिचय दिया है. एक्टर जल्द ही हॉलीवुड मूवी 'डेथ ऑन द नाइल' में हॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के साथ काम करने वाले हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' की सह-कलाकार गैल गडोट के साथ एक स्पेशल फोटो शेयर की है.
गैल गडोट डीसी कॉमिक बुक रूपांतरण में 'वंडर वुमन' की भूमिका निभाने के लिए बेहद मशहूर हैं. फिल्म से इस तस्वीर को शेयर करते हुए अली ने फिल्म का हिस्सा होने पर अपनी खुशी जाहिर की है. वे लिखते हैं- 'डेथ ऑन द नाइल, जल्द ही थिएटर में. अगाथा क्रिस्टी के पात्रों में से एक कैरक्टर को निभाने का मौका पाकर बेहद खुश हूं...थैंक्यू केन...इस शानदार कास्ट को जो इतने जोशीले रहे और नोट्स और स्क्रीन शेयर करने में खूब मजे किए.' इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म के टेक्निशियंस का भी शुक्रिया अदा किया है.
क्लासी लुक में जंच रहे हैं अली फजल
फोटो में अली अपने गले में बड़ी सफाई से बंधे काले बौ-टाई के साथ एक सफेद सूट पहने देखा जा सकता है. एक हाथ जेब में रखते हुए दूसरे में शैंपेन का गिलास पकड़े हुए, उनपर ये क्लासी लुक काफी जंच रहा है. वहीं गैल गडोट भी ऑफ व्हाइट ड्रेस और गले में खूबसूरत नेकपीस पहने कमाल की लग रही हैं. फिल्म में दोनों के रोल्स से अभी पर्दा नहीं उठा है, पर फोटो में उनकी जोड़ी लाजवाब लग रही है. फिल्म रिलीज के बाद अली के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
जब मुश्किल हुआ Sunny Leone के लिए सरोगेसी, एक्ट्रेस ने सुनाया इमोशनल एक्सपीरियंस
फिल्म के शूटिंग सेट से पहले भी कुछ तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. 20वीं सेंचुरी फॉक्स द्वारा निर्मित एम्मा मैके, सोफी ओकोनेडो, रोज लेस्ली, लेटिटिया राइट, जेनिफर सॉन्डर्स और डॉन फ्रेंच की को-एक्टर 'डेथ ऑन द नाइल' 11 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी.