scorecardresearch
 

एक और साउथ फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे Akshay Kumar, Radhika Madan संग शुरू की शूटिंग

राधिका मदान और अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म के मुहूर्त का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राधिका, अक्षय और डायरेक्टर सुधा कोंगरा बैठे हैं. राधिका के हाथ में नारियल है, जिसे वह एक लाल कपड़े पर फोड़ते हैं. इसे देखकर अक्षय और सुधा खुश होते हैं. अक्षय कुमार के हाथ में क्लैप बोर्ड भी है. खबर है कि अक्षय की ये फिल्म साउथ मूवी Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक है.

Advertisement
X
राधिका मदान, अक्षय कुमार
राधिका मदान, अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय ने शुरू की शूटिंग
  • एक और रीमेक में आएंगे नजर
  • राधिका होंगी साथ

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. अक्षय ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि यह साउथ स्टार सूर्या की सुपरहिट फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक होगी. फिल्म का नाम अभी तक नहीं रखा गया है. 

नारियल फोड़कर शुरू की शूटिंग 

राधिका और अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म के मुहूर्त का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राधिका, अक्षय और डायरेक्टर सुधा कोंगरा बैठे हैं. राधिका के हाथ में नारियल है, जिसे वह एक लाल कपड़े पर फोड़ते हैं. इसे देखकर अक्षय और सुधा खुश होते हैं. अक्षय कुमार के हाथ में क्लैप बोर्ड भी है. 

वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'नारियल फोड़ने और प्रार्थना करने के बाद हमने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसका नाम अभी तक नहीं रखा गया है. अगर आपके पास कोई नाम के सुझाव हैं तो जरूर बताएं और हां शुभकामनाएं भी दें.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Sachin Tendulkar की बेटी सारा? ग्लैमर वर्ल्ड में बनाना चाहती हैं करियर!

सूत्र ने किया था ये खुलासा 

अक्षय कुमार के इस प्रोजेक्ट का ऐलान करने से पहले फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने इसकी जानकारी दे दी थी. पीपिंग मून से बात करते हुए सूत्र ने बताया था, 'अक्षय पिछले छह महीनों से इस फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने मौखिक रूप से हां कह दिया है लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करना बाकी है. ऑरिजिनल फिल्म की तरह ही हिंदी फिल्म की स्क्रिप्ट को भी जबरदस्त तरीके से लिखा गया है. अक्षय को यह कहानी पसंद आई है. उन्होंने नॉर्थ इंडियन सेटिंग के हिसाब से कहानी को रखा है, लेकिन उसके इमोशंस और इंस्पिरेशन से समझौता नहीं किया है.'

Advertisement

Jayeshbhai Jordaar का नया गाना Firecracker रिलीज, 'फायर' है Ranveer singh का अंदाज

अक्षय के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म बच्चन पांडे में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा थे. इसके अलावा उनके पास राम सेतू, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज, मिशन सिंडरेला, OMG 2 और सेल्फी नाम की फिल्में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement