अक्षय कुमार सालों से सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना कर रहे हैं. जब भी सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों या उनसे जुड़ी दूसरी चीजों के बारे में बात होती है तो ट्रोल्स उन्हें 'कनेडा कुमार' या 'कनेडियन कुमार' कहकर बुलाते हैं. एक्टर के पास कनाडा का पासपोर्ट और नागरिकता है. इसी के कारण ट्रोल्स उन्हें इन नामों से बुलाते हैं. अब अक्षय कुमार का कहना है कि वो इस नाम से कहलाने से तंग आ चुके हैं.
कब आ रहा है अक्षय का नया पासपोर्ट?
2019 में हुए हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के एक सेशन के दौरान अक्षय कुमार ने वादा किया था कि वो जल्द भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे. अब इस बात को तीन साल बीत चुके हैं और इसे लेकर एक्टर ने अपडेट दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में उन्होंने कहा, 'कनाडा का पासपोर्ट होने का मतलब ये नहीं है कि मैं भारतीय नहीं हूं. मैं पूरी तरह से भारतीय हूं. मैं यहां नौ सालों से था जब मुझे अपना पासपोर्ट मिला. मैं इस बात की डिटेल्स में नहीं जाऊंगा कि मैंने क्यों ये पासपोर्ट बनवाया था और क्या हुआ था. मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं... वगैरह वगैरह, चलो वो ठीक है.'
अक्षय कुमार ने कहा, 'हां, मैंने 2019 में कहा था और मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया था. फिर उसके बाद कोविड आ गया. उसके 2-ढाई साल सब बंद हो गया. रिनाउन्स का मेरा लेटर अभी आ गया है और बहुत जल्द मेरा पूरा पासपोर्ट भी आ जाएगा.'
हेरा फेरी 3 को कहा ना
इस इवेंट में अक्षय कुमार ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' के बारे में भी बात की. काफी दिनों से खबर आ रही है कि अक्षय इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, बल्कि उनकी जगह कार्तिक आर्यन ने ले ली है. बातचीत के दौरान एक्टर ने इस बात को कंफर्म कर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है.
अक्षय कुमार ने कहा, 'हेरा फेरी मेरा हिस्सा रही है और इस फिल्म से मेरी खुशहाल यादें जुड़ी हुई हैं. मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों से वो फिल्म नहीं बनी, मतलब उसका पार्ट 3 नहीं बना. इस फिल्म का ऑफर मुझे मिला था. मुझे इसके बारे में बताया गया था. लेकिन इसका स्क्रीनप्ले, स्क्रिप्ट और सबकुछ देखकर मैं संतुष्ट नहीं था, इससे खुश नहीं था.'